Advertisment

INDIA Alliance में आखिर क्या चल रहा है? अखिलेश यादव के बयान ने चौंकाया

Akhilesh Yadav Statement: इंडिया गठबंधन में दरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। गठबंधन में शामिल कई दलों के नेता इंडिया ब्लॉक को खत्म करने का इशारा कर चुके हैं। अब अखिलेश यादव ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

author-image
Pratiksha Parashar
akhilesh yadav, samajwadi party
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

Akhilesh Yadav Statement: इंडिया गठबंधन में दरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। गठबंधन में शामिल कई दलों के नेता इंडिया ब्लॉक को खत्म करने का इशारा कर चुके हैं। अब अखिलेश यादव ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। वहीं कन्नौज हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। अखिलेश का कहना है कि ये हादसा भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करता है। जांच तो इसकी भी होनी चाहिये कि कन्नौज में जिस निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ वो ठेका किसको मिला, कैसे मिला और जिसको ठेका मिला उसने ठेके किसको-किसको आगे बांटा गया।

INDIA गठबंधन पहले से भी मज़बूत- अखिलेश

इंडिया ब्लॉक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर किसी को फिक्र करने की ज़रुरत नहीं है, गठबंधन मज़बूत है और सभी साथी एकजुट हैं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के तीन घटक दल आमने-सामने हैं। आप पार्टी और कांग्रेस सभी सीटों पर एक दूसरे के सामने हैं, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव आप के समर्थन में हैं। खास बात ये कि तीनों दल इंडिया ब्लॉक में हैं। अखिलेश का कहना है कि जो भी भाजपा को हराने की हैसियत रखता है वो उसके साथ हैं।

Advertisment

मिल्कीपुर उपचुनाव में हमारे पक्ष में खबरें न चलाये मीडिया- अखिलेश

सपा प्रमुख यादव नें मीडिया से अपील की है कि मीडिया सपा को जीतते हुये न दिखाये, नहीं तो भाजपा पुलिस लगा देगी। अखिलेश का कहना है कि मिल्किपुर वो जीत रहे हैं। मीडिया भी यही दिखा रही है और यही उनके लिये चिंता का सबब है। हाल में हुये 9 उपचुनाव में सभी ने लूट देखी। किस तरीके से बेईमानी की गयी, लेकिन फिर भी यकीन है कि मिल्कीपुर सपा ही जीतेगी। 

मिल्कीपुर उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को खुली छूट- अखिलेश

Advertisment

अखिलेश यादव लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि कुंदरकी और रामपुर में वोटर्स को गन पॉइंट पर वोट नहीं डालने दिया गया। जब अखिलेश से पूछा गया कि अगर मिल्कीपुर में चुनाव के दौरान हालात कुंदरकी और रामपुर जैसे ही हुये तो फिर आप क्या करेंगे? इस पर अखिलेश ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को ये याद रखना होगा और अगर हालात ऐसे ही रहे तो फिर वो उस वक्त के हिसाब से जो सहा लगे वो फैसला लें।

हम पुण्य और दान के लिये कुंभ जायेंगे- अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि वो हमेशा से गंगा स्नान करते आये हैं। तस्वीरें भी वो दिखा सकते हैं। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कुंभ में जाने वाले या तो पुण्य कमाने जाते हैं या फिर दान करने, वहीं ऐसे भी लोग जाते हैं जो अपने पाप धोना चाहते हैं। हम तो तो पुण्य कमाने या फिर दान करने के लिये कुम्भ जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो दबोचे एक फरार

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment