Advertisment

PM Modi के बयान पर बोले Akhilesh Yadav, Mahakumbh में लापता श्रद्धालुओं के बारे में भी बताओ

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ होना अच्छी बात है, चर्चा करना भी अच्छी बात है, लेकिन महाकुंभ के बजट की भी जानकारी दो।

author-image
Dhiraj Dhillon
akhilesh yadav

सीएम योगी के आगरा दौरे पर अखिलेश यादव का तंज Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल लोकसभा में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ होना अच्छी बात है, उसकी चर्चा करना भी अच्छी बात है और जिस सरकार के कार्यकाल में कुंभ का आयोजन होता है, वह इस आयोजन को अच्छा और भव्य करने का प्रयास करती है और करना भी चाहिए। लेकिन महाकुंभ में एक हजार हिंदू श्रद्धालु लापता हो गए, उनके बारे में भी तो बताओ। पीएम मोदी को लोकसभा में दिए गए बयान के दौरान यह भी बताना चाहिए था कि उन्हें खोजने के लिए सरकार क्या कर रही है।

महाकुंभ के बजट पर भी उठाया सवाल

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ के बजट को लेकर भी सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने महाकुंभ के लिए कितना बजट दिया था। उन्होंने कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी व्यवस्था को देखने में लगे कि गाडियां कहां पार्क की जाएं। आईपीएस अधिकारी इस बात पर लगे रहे कि लोग कुंभ स्नान के लिए न पहुंचें। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने यह नहीं बताया कि महाकुंभ में क्या इंतजाम किए गए थे। अखिलेश ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू श्रद्धालुओं को हुआ। भाजपा वालों को लापता हुए श्रद्धालुओं को खोजना चाहिए।

महाकुंभ को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं अखिलेश

महाकुंभ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर पहली बार बरसे हों, ऐसा नहीं है। वे आयोजन के दौरान भी सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाते रहे। उन्होंने इटावा जाते समय एक टोल प्लाजा से वाहनों की कतार और सड़क पर बैठकर भोजन करते श्रद्धालुओं का वीडियो शेयर करते हुए महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के ल‌िए टोल फ्री किए जाने की मांग की थी, हालांकि अगले ही दिन सरकार ने बनारस में टोल प्लाजा पर भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री करने का फैसला भी लिया था।
Advertisment
Advertisment