Advertisment

Mahakumbh में अव्यवस्था पर Akhilesh Yadav का तंज, विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का 'कागजी भव्य दिव्य कुंभ'

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2025 का महाकुंभ केवल "कागजी भव्य दिव्य कुंभ" है, ये विफलता का स्मारक कहलाएगा।

author-image
Pratiksha Parashar
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, 16 फरवरी (आईएएनएस)। 

Mahakumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद से एक बार फिर महाकुंभ के प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2025 का महाकुंभ केवल "कागजी भव्य दिव्य कुंभ" है, ये विफलता का स्मारक कहलाएगा। अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की भी मांग की है। 

बड़बोली सरकार की विफलता...

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुंभ की अव्यवस्था के बारे में सवाल उठाया गया। इसे लेकर उन्होंने लिखा कि विश्व गुरु 5 ट्रिलियन विकसित भारत, थर्ड लार्जेस्ट इकोनॉमी की सच्चाई बड़बोली सरकार की विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का "कागजी भव्य दिव्य कुंभ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: 15 से 16 घंटे जाम से जूझ रहे हारे-थके श्रद्धालुओं, हाल हुआ बेहाल

सरकार आंकड़े छिपा रही है-अखिलेश यादव

Advertisment

इसके पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ में आने वालों की सरकार संख्या नहीं बता रही है। सरकार के द्वारा पेश किए गए आंकड़े कुछ और हैं और असली संख्या भिन्न है। अखिलेश ने कहा कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसकी अव्यवस्था की पोल न खुल सके। हादसे में मृतकों की संख्या भी नहीं बताई जा रही है। बुजुर्ग स्नान करने नहीं जा सके। जबकि सपा सरकार में कुंभ का आयोजन अच्छे से संपन्न हुआ था।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh के बाद अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi, रामलला के दर्शन कर हुए भाव विभोर

अखिलेश ने उठाई महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग

Advertisment

अखिलेश ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग और अपील की। सरकार से अपील है कि कई बुजुर्ग स्नान नहीं कर पाए हैं, जबकि वे स्नान करना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयाग का पुलिस कमिश्नरेट फेल हुआ। पूरी पुलिस को भाजपा का बना दिया गया है। पुलिस को भाजपा की टोपी पहनकर बैठना चाहिए।

वे हार के सदमे में हैं- बृजेश पाठक का पलटवार

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फ्रस्टेट हो चुके हैं। विधानसभा उपचुनाव में 10 में से 8 सीटों पर वे बुरी तरह से पराजित हुए हैं। वे हार के सदमे में हैं। यही कारण है कि महाकुंभ में उमड़ा जनज्वार उन्हें भा नहीं रहा है, जन आस्था उन्हें स्वीकार नहीं हो रही है। उनके मित्र राहुल गांधी इंडियन स्टेट से लड़ने की बात कर रहे हैं। अखिलेश यादव सनातन धर्म से द्रोह कर रहे हैं। भाजपा का विरोध करते-करते सनातन धर्म का विरोध करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Akhilesh yadav सनातन के खिलाफ, एक घटना के लिए पूरे महाकुंभ को बदनाम करना गलत : शिवसेना

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment