Advertisment

Amit Malviya का कांग्रेस पर हमला: “1986 में अमेरिका के सामने घुटने टेकने वाले कौन थे?”

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1986 में अमेरिका के सामने घुटने टेकने वाली गांधी परिवार की सरकार ने ही असली ‘सरेंडर’ किया था। उन्होंने विदेश मंत्री बलिराम भगत को हटाने के फैसले को इसका उदाहरण बताया।

author-image
Dhiraj Dhillon
amit malviya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए ‘सरेंडर’ शब्द को लेकर पार्टी को उसके इतिहास की याद दिलाई। मालवीय ने एक ट्वीट में लिखा,“आज जो लोग ‘सरेंडर-सरेंडर’ की रट लगा रहे हैं, उन्हें अपना इतिहास भी देख लेना चाहिए। 1986 में अमेरिका के सामने घुटने टेकने वाले कौन थे, देश सब जानता है।”

गांधी परिवार की सरकार पर निशाना

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा,“गांधी परिवार की सरकार उस समय इतनी नतमस्तक थी कि अमेरिका तय करता था कि भारत का विदेश मंत्री और वित्त मंत्री कौन होगा।”उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब तत्कालीन विदेश मंत्री बलिराम भगत ने लीबिया पर अमेरिकी हमले की आलोचना की, तो उन्हें तुरंत हटा दिया गया और उनकी जगह पी. शिवशंकर को नियुक्त कर दिया गया, जिनका विदेश नीति में ज्यादा अनुभव नहीं था।

‘यही था असली सरेंडर’

मालवीय ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम ही असली ‘सरेंडर’ था, और वो भी सिर्फ एक बयान पर। भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस पर फिर से इतिहास को लेकर सियासी वार-पलटवार तेज हो गए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए भारत- पाक संघर्ष के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नरेंदर- सरेंडर कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया था।
 bjp leader | Congress | rahul gandhi | bjp targets rahul gandhi
bjp targets rahul gandhi rahul gandhi Congress bjp leader
Advertisment
Advertisment