/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/tmc-leader-prabir-majumdar-2025-06-30-16-09-17.jpg)
TMC leader Prabir Majumdar Photograph: (Amit Malviya@ X)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार घिरती नजर आ रही है। लॉ स्टूडेंट के साथ हुआ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सुर्खियों में है। सभी राजनैतिक दल इस मामले को लेकर ममता सरकार को घेरने में लगे हैं, वहीं मामले की जांच करने पश्चिम बंगाल पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के रवैये और जांच में सहयोग न करने को लेकर सवाल उठाए थे। अब भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल से छह साल की मासूम के साथ परचून कारोबारी द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए जाने का सनसनीखेज मामला शेयर किया है। मामला पिछले माह का है। पुलिस द्वारा मामले में सुनवाई न किए जाने पर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। 22 मई, 2025 को लिखा गया यह पत्र और आरोपी टीएमसी नेता प्रवीर मजूमदार की तस्वीर भी शेयर की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के संकट को उजागर करती भयानक घटनाएं शीर्षक के साथ अमित मालवीय ने लिखा है- उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में एक 6 वर्षीय लड़की के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल से लौटते समय उसे खाने का लालच देकर किराना दुकान के मालिक सफीक मोंडल ने दुष्कर्म किया। अमित मालवीय के मुताबिक- हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने शुरू में इस मामले को दर्ज करने से इंकार कर दिया। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखी। उसके बाद जब पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू की और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता प्रबीर मजूमदार, जो हाबरा पंचायत समिति के पदाधिकारी हैं, को थाने बुलायातो पीड़ित के परिवार ने उन्हें इस जघन्य अपराध का मुख्य साजिशकर्ता बताया।
अन्य घटनाओं में TMC नेताओं की संलिप्तता
Kolkata Gangrape case: अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में लिखा है- यह घटना कोई इकलौती मिसाल नहीं है। पश्चिम बंगाल में यौन हिंसा की घटनाओं में भयावह बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कई मामलो में टीएमसी नेताओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। पिछले बुधवार को ही बशीरहाट में एक नाबालिग लड़की पर यौन हमले की कोशिश की गई, मालदा में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, और कस्बा लॉ कॉलेज में एक कॉलेज छात्रा के साथ टीएमसी नेता और उसके साथी ने दुष्कर्म किया।