/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/pm-modi-and-amit-shah-2025-08-05-13-16-55.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक नया इतिहास रचते हुए भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 30 मई, 2019 को गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से 4 अगस्त, 2025 तक उन्होंने 2258 दिन पूरे कर लिए, जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के 2256 दिनों के कार्यकाल से अधिक है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह का कार्यकाल कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत से भी आगे निकल गया है। इससे उनकी एनडीए सरकार में एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थिति और भी सशक्त हुई है। यह उपलब्धि खास तौर पर इसलिए भी अहम है क्योंकि 5 अगस्त को ही शाह ने 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने की ऐतिहासिक घोषणा संसद में की थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ।
पहले सहकारिता मंत्री भी हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। वह देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं। इसके अलावा वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उससे पहले गुजरात के भी गृहमंत्री रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल के एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में सराहना की। पीएम मोदी ने उनके कार्यकाल को लेकर कहा- यह तो शुरूआत है।
इतिहास में शाह की जगह
- लालकृष्ण आडवाणी: 2256 दिन (1998–2004)
- गोविंद बल्लभ पंत: 6 साल 56 दिन (1955–1961)
- सरदार वल्लभभाई पटेल: 1218 दिन (भारत के पहले गृह मंत्री)
शाह का ऐतिहासिक कार्यकाल
अमित शाह का कार्यकाल कई बड़े और निर्णायक फैसलों से भरा रहा है, जिनमें शामिल हैं:
- अनुच्छेद 370 का उन्मूलन
- जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी का लगभग अंत
- नक्सल और माओवादी गतिविधियों में भारी गिरावट
- राम मंदिर निर्माण में शांति से प्रगति
- CAA का अधिनियमन और क्रियान्वयन
- नए आपराधिक न्याय कानूनों का लागू होना
- पूर्वोत्तर भारत में शांति समझौते और उग्रवाद में कमी
पीएम मोदी और पार्टी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA संसदीय दल की बैठक में अमित शाह के ऐतिहासिक कार्यकाल की प्रशंसा की। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा- 2,258 दिनों के कार्यकाल के साथ अमित शाह अब भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन गए हैं। amit shah | amit shah latest news | pm modi |