/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/pm-modi-and-bhagwant-singh-mann-2025-07-11-09-19-41.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। विदेश मंत्रालय की नसीहत के बाद भी पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं माने। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर एक बार फिर तीखा कटाक्ष किया है। शुक्रवार को पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान मान ने पंजाबी भाषा में बोलते हुए कहा- लगता है पीएम मोदी जब अपने जहाज में उड़ रहे होते हैं तो नीचे झांककर पूछते हैं- यह कौन सा देश है? जब बताया जाता है तो कहते हैं, कोई बात नहीं, जहां जा रहे हैं वहां एक घंटा देर से पहुंच जाएंगे, चलो यहीं उतर जाते हैं, बिरयानी खाकर चल देते हैं।
Advertisment
2015 की पाकिस्तान यात्रा पर किया कटाक्ष
Punjab CM Bhagwant Mann ने अपने भाषण में खास तौर पर वर्ष 2015 का उल्लेख किया, जब PM Modi ने अचानक पाकिस्तान का दौरा किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा,"मोदी जी यूं ही पाकिस्तान चले गए थे, वहां बिरयानी खाई और फिर वापस आ गए। हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, लेकिन वो वहां उतर सकते हैं। सीएम भगवंत मान के इन बयानों को विदेश नीति पर हमला माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल इन मामले में प्रेसवार्ता भी कर चुके हैं। उन्होंने मान के बयान खेदजनक और गैरजिम्मेदाराना बताए थे।
MEA की आपत्ति पर भी दी प्रतिक्रिया
भगवंत मान से जब इस बयान को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"क्या मुझे विदेश नीति पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है? जब 140 करोड़ लोग देश में हैं तो उनसे जुड़कर उनकी समस्याओं को हल करना भी जरूरी है।"उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री रूस- यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की बात करते हैं, तो पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का विवाद क्यों नहीं सुलझा पा रहे?बता दें कि भगवंत मान गुरुवार को भी प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को लेकर व्यंग्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा था,"पता नहीं मोदी जी कहां-कहां जा रहे हैं, जैसे कोई यात्रा प्लान नहीं है।" मान के बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं गर्म हैं।
#भगवंत मान # PMModiForeignVisits #पाकिस्तानयात्रा #AAPvsBJP #PunjabPolitics #BhagwantMannSpeech #PMModiTrolled
Advertisment