/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/rahul-tejasvi-in-patna-2025-07-09-11-28-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Bihar Bandh News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। पटना में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी. राजा, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकम टैक्स गोलंबर पर जुटे नेता चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार में वोटर लिस्ट से गरीबों और वंचित वर्गों के नाम हटाने की कोशिश कर रहा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, CPI General Secretary D Raja, Communist Party of India (Marxist-Leninist) Liberation leader Dipankar Bhattacharya and Bihar Congress President Rajesh Ram join the 'Bihar Bandh' protests called… pic.twitter.com/E2l1O3odEO
— ANI (@ANI) July 9, 2025
मधुबनी में भी दिखा बंद का असर
मधुबनी जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा-सुपौल रेलखंड पर परसा हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, जिससे रेलवे यातायात बाधित हो गया। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। पटना जिले के मनेर, बिहटा और अन्य ग्रामीण इलाकों में भी विपक्षी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर टायर जलाकर आगजनी की गई और चक्काजाम किया गया। राजद और भाकपा माले के नेताओं ने बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, उसी तरह अब बिहार में चुनाव से पहले 'वोटबंदी' करने का काम किया जा रहा है, जिससे तीन करोड़ से ज्यादा लोगों का मतदाता सूची से नाम बाहर हो जाएगा।
लखीसराय में सड़क जाम, सड़क पर ही बैठक
लखीसराय में बंद समर्थकों ने मुख्य सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर यातायात जाम कर दिया। शहीद द्वार समेत कई स्थानों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बैठक कर विरोध जताया। उनका आरोप है कि सरकार चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहती है। विभिन्न जिलों में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ है और वे लगातार सरकार व आयोग के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
Voter List Controversy | Voter List Revision | Voter List Revision Issue