/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/bjp-sambit-patra-2025-08-03-14-18-16.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव को घेरा है। तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC जारी होने के सवाल पर कहा- यही तो उनके एसआईआर के प्रति डर का बड़ा कारण है। बता दें कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने इस पूरे प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके नाम पर जारी EPIC नंबर तक जारी कर दिया था।
जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा
तेजस्वी यादव के आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उनका नाम मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर मौजूद है। आयोग ने यह भी बताया कि यही EPIC नंबर तेजस्वी ने 2020 विधानसभा चुनाव के नामांकन में दिया था। इस खुलासे के साथ यह तथ्य सामने आया कि तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया।
भाजपा का हमला: दो EPIC नंबर मतलब दो वोट?
भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-अगर तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर हैं तो क्या उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं? अगर नेता के पास दो पहचान पत्र हैं तो कार्यकर्ता क्या कर रहे होंगे? यही डर उन्हें एसआईआर से डरा रहा है।उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और राजद बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग और गड़बड़ियों के सहारे जीतते रहे हैं और अब एसआईआर से उनका खेल उजागर हो रहा है।
संबित पात्रा बोले- ये भारत को बदनाम करने की साजिश
संबित पात्रा ने इसे भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कहा-तेजस्वी रोते हैं कि उनका नाम सूची में नहीं है, जबकि वह खुद दो EPIC नंबर रखते हैं। क्या उन्होंने 2020 के चुनाव में गलत हलफनामा दिया था?उन्होंने यह भी पूछा कि क्या तेजस्वी यादव ने दो जगह वोट डाले और शपथपत्र में झूठी जानकारी दी।
Advertisment
#WATCH | Delhi: "... This means he (Tejashwi Yadav) had two EPIC numbers... Did he have two voter IDs?...," asks BJP MP Sambit Patra, on allegations made by RJD leader Tejashwi Yadav that his name had been removed from the voter list.
— ANI (@ANI) August 3, 2025
He also says, "... The way in which Congress… pic.twitter.com/l4fjT9yN54
चुनाव आयोग की स्थिति स्पष्ट
चुनाव आयोग के अनुसार तेजस्वी यादव का नाम हटाया नहीं गया है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची में उनका नाम और पहचान पत्र संख्या बिल्कुल वैध और पूर्व रिकॉर्ड से मेल खाती है। अब सवाल EPIC नंबर दो होने और संभावित फर्जीवाड़े पर आ गया है।
Bihar Leader Tejashwi | EC Tejashwi Clash
Advertisment