नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सर्वदलीय बैठक के बाद बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने ओडिशा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर BJP सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ जघन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार पूरी तरह विफल है। बालासोर जिले में छात्रा की आत्मदाह की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
पात्रा का आरोप- नेताओं और प्रशासन ने अनदेखी की
पात्रा ने आरोप लगाया कि छात्रा ने कई नेताओं और प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन सबने अनदेखी की। उन्होंने पुरी जिले में 15 वर्षीय लड़की को जलाने की घटना, भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त की पिटाई और पुरी रथ यात्रा में भगदड़ जैसी घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे।
वाईएसआरसीपी सांसद की गिरफ्तारी पर TDP का बयान
टीडीपी सांसद लावु श्रीकृष्ण देववरायालु ने वाईएसआरसीपी सांसद पी.वी. मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी पर कहा कि 3000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में SIT और ED जांच कर रही हैं। कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और कई लोगों ने भ्रष्टाचार की बात स्वीकार की है। रेड्डी को पूछताछ के लिए SIT ने हिरासत में लिया है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को शनिवार देर शाम 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। विशेष जांच दल (SIT) ने विजयवाड़ा में मिधुन रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद लगभग 7:30 बजे उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। बीच बैठक में निकल गए संजय सिंह
इससे पहले संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से आप सांसद संजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में गिराए गए जेट, बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन और दिल्ली में ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना जैसे मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन मुद्दों पर जवाब नहीं देती तो आम आदमी पार्टी संसद के अंदर और बाहर सवाल उठाएगी। बैठक के बीच संजय सिंह किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में जाने की बात कहकर चले गए। parliament discussion | parliament session 2025 | Parliament session strategy