/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/cm-rakha-gupta-and-supriya-shrinet-2025-07-02-16-50-46.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Supriya Shrinet vs CM Rekha Gupta:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा का गुप्ता के घर का रेनावेशन करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 60 लाख का भारी भरकर टेंडर जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर को शीश महल कहकर घेरने वाली भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर के लिए जारी भारी- भरकम टेंडर के बाद सियासी घमासान मचना तय था, सो मच भी रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने 'शीशमहल बनाम रंगमहल' को मुद्दा बनाते हुए एक्स पर बंगले में लगाए जा रहे लग्जरीयुक्त सामानों की न केवल लिस्ट जारी कर दी है बल्कि यह भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शीशमहल के नाम घेरने वाले 'रंगमहल' बनाने में लगे हैं।
दिल्लीवासी सड़क पर और सीएम बनवा रहीं रंगमहल
कांग्रेस नेता ने लिखा है कि जहां एक ओर दिल्ली के आम लोग अपने घरों को बुलडोजर से बचाने के लिए सड़कों पर लेटने को मजबूर हैं, वहीं राज्य की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आलीशान ‘रंग महल’ में रहने की तैयारी कर रही हैं। खास बात यह भी है कि मुख्यमंत्री का 'रंगमहल' दो बंगलों को मिलाकर बनाया जा रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने 'रंगमहल' में रिनोवेशन की साज- सज्जा की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ लिखा है कि रेखा गुप्ता दो बंगलों को मिलाकर एक विशाल और अत्याधुनिक आवास में तब्दील करवा रही हैं। ट्वीट को लोग चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं और सवाल भी पूछ रहे हैं। मामले में अभी मुख्यमंत्री का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बंगले की रेनोवेशन में इस्तेमाल हो रहे महंगे उपकरण और सजावट की चीजें लोगों को चौंका रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस 'रंगमहल' में क्या लगने वाला हैः
- 24 हाई-एंड एयर कंडीशनर
- बड़े आकार के 5 स्मार्ट टीवी
- महंगे झूमर और लटकती लाइटों की भरमार
- रिमोट से चलने वाले 23 आधुनिक पंखे
- 115 डेकोरेटिव लैंप
- वॉशिंग मशीन, फ्रिज, डिशवॉशर और महंगा माइक्रोवेव
- दीवारों और छतों पर झिलमिल रोशनी वाले इंटीरियर
कांग्रेस सरकार में बने फ्लैट खंडहर करने का आरोप
इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने दूसरा ट्वीट भी लिखा है, जिसमें वे दिल्ली की भाजपा सरकार पर झुग्गियों को तोड़कर गरीबों को बेघर करने का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा है लोग अपने हाथों से बनाए आशियाने उजड़ते देख परेशान हैं, ऐसे में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए 7400 फ्लैट इन लोगों के कितने काम आ सकते थे। उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार द्वारा झुग्गियों वासियों के लिए बनवाए गए ये फ्लैट आप- भाजपा सरकार ने खंडहर बना दिए। इस फ्लैटों के खिड़की, दरवाजे और पाइप सब चोरी हो गए। इस पोस्ट के साथ सुप्रिया श्रीनेत ने फ्लैटों को एक वीडियो भी शेयर किया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)