Advertisment

कुंभ में 40-50 लोग मारे गए तब इस्तीफा मांगा था क्या...बेंगलुरु भगदड़ पर CM Siddaramaiah का बयान

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए हादसे को लेकर भाजपा सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही है। अब इसे लेकर सिद्धारमैया ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

author-image
Pratiksha Parashar
CM Siddaramaiah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ हादसे को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का इस्तीफा मांगा जा रहा है। अब इसे लेकर सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। भाजपा द्वारा उनके इस्तीफे की मांग पर सिद्धारमैया ने कहा कि कुंभ मेले में भगदड़ में 40-50 लोग मारे गए, क्या तब उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी? उद्घाटन के दिन एक पुल ढह गया था और 140 लोग मारे गए थे, क्या तब उन्होंने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी? सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा को झूठ बोलकर और इस्तीफे की मांग करके लोगों को गुमराह करने की आदत है। भाजपा हर चीज में राजनीति करती है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ की घटना

आपको बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 जून 2025 को भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। RCB के IPL जीत के जश्न में चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड आयोजित की गई थी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम की क्षमता 35-40 हजार है, जबकि यहां 2 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे। स्टेडियम के गेट नंबर 7 के बाहर हजारों की संख्या में RCB के फैन्स थे, जिससे वहां भगदड़ की घटना हुई।

RCB पर केस, 4 गिरफ्तार 

इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB), DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इनमें हत्या के प्रयास, सार्वजनिक सुरक्षा में लापरवाही और आपराधिक उदासीनता जैसे आरोप शामिल हैं। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों को भी कटघरे में खड़ा किया गया, जहां कुछ लोगों ने सुरक्षा अव्यवस्था के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तारी की मांग की। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सरकार को निर्देश दिया कि जांच की जिम्मेदारी CID को सौंपी जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस घटना को लेकर अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले और DNA एंटरटेनमेंट के अधिकारियों सुनील मैथ्यू, शमंत एस. पी और किरण कुमार का नाम शामिल है। 

Advertisment
Advertisment