/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/congress-jairam-ramesh-2025-07-19-12-24-27.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से संबोधन में GST सुधारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दिवाली उपभोक्ताओं और छोटे कारोबारियों को ‘डबल दिवाली गिफ्ट’ मिलेगा। पीएम मोदी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दरें घटाई जाएंगी और MSME व छोटे उद्योगों को राहत दी जाएगी। पीएम की इस घोषणा पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को आखिरकार अहसास हुआ कि आर्थिक विकास बिना GST सुधार के संभव नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि GST 2.0 पर एक आधिकारिक चर्चा पत्र (Discussion Paper) जारी किया जाए ताकि इस अहम विषय पर व्यापक बहस हो सके।
जयराम रमेश ने रखीं ये मांगें
कांग्रेस नेता ने कहा- कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी में सुधारों की मांग कर रही है। कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था। जयराम रमेश ने कहा कि आखिर पीएम मोदी को यह बात समझ आ गई कि जीएसटी सुधार के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि वर्तमान GST की संरचना ने "गुड एंड सिंपल टैक्स" के बजाय इसे "ग्रोथ सप्रेसिंग टैक्स" बना दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि-
- GST दरों में भारी कमी की जाए।
- रेट स्ट्रक्चर को सरल किया जाए ताकि राज्यों की राजस्व अनिश्चितता कम हो।
- MSME सेक्टर की चिंताओं का समाधान हो।
- टेक्सटाइल, टूरिज्म, एक्सपोर्ट, हैंडीक्राफ्ट और कृषि क्षेत्र की समस्याएं दूर की जाएं।
- राज्यों को प्रोत्साहित किया जाए कि बिजली, शराब, पेट्रोलियम और रियल एस्टेट को भी GST दायरे में लाया जा सके।
- GST क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation Cess), जो 31 मार्च 2026 को समाप्त हो रहा है, उसे आगे बढ़ाया जाए।
GST 2.0 को लेकर सरकार द्वारा तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। इसी मुद्दे पर हमारा यह बयान। pic.twitter.com/PFTNGtIOQL
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 16, 2025
“सात वर्षों में कमजोर हुई जीएसटी की मूल भावना”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पिछले सात वर्षों में GST की मूल भावना कमजोर हो गई है क्योंकि दरें बढ़ाई गईं और कई छूटें दी गईं। इससे कर चोरी भी बढ़ी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मोदी सरकार का नया GST 2.0 उपभोक्ताओं और छोटे व्यवसायियों को कितना वास्तविक राहत देगा। pm modi | Congress | Jairam Ramesh|