/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/congress-leader-pawan-khera-2025-08-10-18-22-22.jpg)
श्रीनगर, (जम्मू-कश्मीर) वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "अच्छे अच्छों को झुकाया है कांग्रेस पार्टी ने और इस देश की आवाम ने। जम्मू-कश्मीर की आवाम ने, क्यों नहीं झुकेंगे? उन्हें झुकना पड़ेगा। इसलिए किसी भी तरह के भुलावे में नहीं चाहिए।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी की भूख हड़ताल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह भूख हड़ताल एक श्रृंखला है और 10 दिनों तक जारी रहेगी। जम्मू-कश्मीर के हमारे साथी इससे पहले जंतर-मंतर (दिल्ली) आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। भारी बारिश… pic.twitter.com/SZLJrjnyFO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
भूख हड़ताल एक शृखंला है
श्रीनगर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली को लेकर की जा रही भूख हड़ताल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह भूख हड़ताल एक शृखंला है और 10 दिनों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हमारे साथी इससे पहले जंतर-मंतर (दिल्ली) आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया।
भारी बारिश हो रही थी, लेकिन वे फिर भी वहां पहुंच गए। उनका संघर्ष जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए है, उनके अधिकारों को बेरहमी से छीना गया। उन अधिकारों को बहाल करना आवश्यक है। हमने चुनावों के दौरान अपने घोषणापत्र में इसका वादा किया था... हम इसके लिए लड़ रहे हैं।"
दूसरे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल
पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को एमए रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में अनंतनाग के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भूख हड़ताल में शामिल हुए। इस दौरान यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्ज जम्मू-कश्मीर के लोगों का हक है और यह उन्हें मिलना चाहिए। अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पवन खेड़ा ने कहा कि "अच्छे अच्छों को झुकाया है कांग्रेस पार्टी ने और इस देश की आवाम ने, ये क्यों नहीं झुकेंगे। Congress | Congress BJP | Pawan Khera speech | Pawan Khera news not present in content