/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/sanjeev-balian-vs-rajeev-pratap-rudi-2025-07-17-07-43-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए हाई प्रोफाइल और भाजपा बनाम भाजपा की सीधी टक्कर में एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी विजयी रहे। रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर इस पद पर ढाई दशक से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। यह चुनाव कई मायनों में खास रहा। पहली बार डाक मत का उपयोग हुआ और अमित शाह, जेपी नड्डा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई सियासी दिग्गजों ने मतदान किया।
रिकॉर्ड तोड़ मतदान
सचिव पद के लिए हुए चौथे चुनाव में इस बार रिकॉर्ड 707 वोट पड़े। इनमें 38 डाक मत और 669 प्रत्यक्ष मतदान शामिल थे। वोट डालने वालों में मोदी सरकार के लगभग सभी मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता शामिल रहे। गौरतलब है कि इस चुनाव में सिर्फ वर्तमान और पूर्व सांसद ही वोट डाल सकते हैं, जिनकी संख्या करीब 1,300 है।
भाजपा बनाम भाजपा की दिलचस्प जंग
दोनों ही उम्मीदवार भाजपा से होने के कारण मुकाबला बेहद रोचक हो गया। रूडी को न सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं बल्कि विपक्ष के दिग्गजों का भी समर्थन मिला। वहीं, बालियान के पक्ष में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोर्चा संभाला, जिन्हें अमित शाह का करीबी माना जाता है। चुनाव के दौरान दोनों खेमों में जबरदस्त लामबंदी और रणनीति देखने को मिली।
पुराना अनुभव, पुरानी जीतें
रूडी 1999 में पदेन सचिव बने थे और 2009 से अब तक हर चुनाव जीतते आए हैं। 2009 में उन्होंने भाजपा के ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हराया था। जीत के बाद रूडी ने कहा- यह मेरे पैनल की जीत है, जिसमें कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद भी शामिल थे। दो दशकों की मेहनत का फल मिला। उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने कहा- कुछ पल तनावपूर्ण थे, लेकिन अब हम चैन की सांस ले रहे हैं और जश्न मनाएंगे।
रूड़ी बोले- दो दशकों की मेहनत का फल मिला
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- मैं 100 से अधिक वोटों से जीता हूं और अगर इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए तो यह संख्या एक लाख बनती है। यह मेरे पैनल की जीत है और मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। इस चुनाव में सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया। मेरे पैनल में भाजपा, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, टीडीपी और निर्दलीय सांसद शामिल थे। सबकी मेहनत से यह सफलता मिली, इसलिए मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे लगता है कि मेरे सांसद मित्रों, मेरी टीम और मुझे पिछले दो दशकों की मेहनत का फल मिला है।
#WATCH दिल्ली | कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "... मैं 100 से ज़्यादा वोटों से जीता हूं और अगर इसे 1000 वोटों से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है। यह मेरे पैनल की जीत है मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा। सभी पार्टियों के नेताओं… pic.twitter.com/6ozsxkRLKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
क्लब में सचिव पद का महत्व
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लोकसभा स्पीकर पदेन अध्यक्ष होते हैं, लेकिन सचिव क्लब के कार्यपालिका संचालन का मुख्य जिम्मेदार होता है। इस बार 11 कार्यकारी पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में थे। politics | Constitution Club election | Sanjeev Balyan vs Rajiv Pratap Rudy |