/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/rahul-gandhi-presentation-2025-08-08-07-16-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ट्रंप के टैरिफ और बिहार में मतदात सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष पहले की तुलना में अधिक हमलवार है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन मंथन हुआ और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के सामने प्रजेंटेशन दिया और सबूतों के साथ विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी का खुलासा किया था।
राहुल गांधी की डिनर पार्टी में एकजुट दिखा INDIA ब्लॉक
— AajTak (@aajtak) August 8, 2025
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर INDIA ब्लॉक के नेताओं को एकजुट करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने आवास पर गुरुवार शाम को INDIA ब्लॉक के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन… pic.twitter.com/YCORUs8c4Z
'वोट चोरी' पर प्रेजेंटेशन दिया
इंडिया ब्लॉक के 25 घटक दलों के 50 नेताओं की बैठक गुरुवार शाम को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई। इस बैठक में राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र समेत विभिन्न राज्यों में मतदाता सूची में हुई धांधली को लेकर प्रस्तुति दी।
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को 'वोट चोरी' पर प्रेजेंटेशन दी। भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव में कैसे धांधली कर रहे हैं, इसका पूरा खेल उन्होंने सबूतों के साथ समझाया।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: Rahul
राहुल ने कहा हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर कीमत पर इसे खत्म होने से बचाएंगे। चुनावी हेराफेरी के खिलाफ एकजुट मोर्चा! यह बैठक उस दिन हो रही है जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कथित हेरफेर और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में धांधली का विषय आंकड़ों के साथ मीडिया के सामने रखा और आरोप लगाया कि "वोट चोरी" का यह "मॉडल" देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज दिया जाए
बैठक में उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार की संभावना, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), मतदाता सूची में कथित धांधली और अमेरिका द्वारा लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ पर चर्चा हुई। बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...हमें जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाना चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...हमें जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाना चाहिए। 10 महीने हो गए हैं। उन्होंने(केंद्र सरकार) जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं किया... जम्मू-कश्मीर की दो खाली विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव जल्द से जल्द घोषित किए जाने चाहिए। राज्यसभा की 4 सीटें भरना जरूरी है।"
ये नेता हुए शामिल
राहुल गांधी के आवास '5 सुनहरी बाग रोड' पर आयोजित बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव एम ए बेबी, सीपीआई-एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, टीआर बालू और कई अन्य नेता शामिल हुए>INDIA alliance meeting | rahul gandhi | Rahul attacks Modi | Rahul Gandhi 2025 | Rahul Gandhi Bihar SIR | Vice President Candidate