नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का बड़ा आरोप लगाया। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों को लेकर तमाम आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी करके भारतीय जनता पार्टी को चुनावी लाभ पहुंचाया गया। राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में ‘वोट चोरी’ शीर्षक से विस्तृत आंकड़े पेश करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच और डेटा जुटाने में उनकी टीम को छह महीने का वक्त लगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों को मशीन से पढ़े जाने योग्य (Machine Readable) फॉर्मेट में देने से इनकार कर रहा है ताकि धांधली पकड़ में न आ सके।
महादेवपुरा में एक लाख से ज्यादा वोट चोरी का दावा
राहुल गांधी ने दावा किया कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में अकेले 1,00,250 वोटों की चोरी हुई है। उन्होंने कहा, एक ही पते पर 50-50 मतदाता दर्ज थे। कई जगह नाम एक जैसे थे लेकिन फोटो अलग-अलग। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सात में से छह विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे असामान्य रूप से एकतरफा वोट मिला। यह पूरा मामला शक के घेरे में आता है।
चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम के आने के बाद मतदान कई चरणों में होने लगा है, जिससे गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है और धांधली को छुपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले उनके पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब उन्होंने ठोस आंकड़ों के साथ इस ‘चुनावी घोटाले’ को उजागर किया है। राहुल गांधी के इस बयान ने एक बार फिर भारतीय चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है। आने वाले दिनों में इस पर चुनाव आयोग, भाजपा और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया क्या होगी, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि राहुल गांधी ने 1 अगस्त को कहा था कि उनके पास ऐसा सबूत है जो 'एटम बम' जैसा है, और उसके सामने आने पर चुनाव आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को "आधारहीन और निंदनीय" बताया है। इसके साथ चुनाव आयोग ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का प्रयास का प्रयास कर रहे हैं।
rahul gandhi | Congress | election commission