/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/mymodistory-chirag-paswan-2025-09-16-07-58-50.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #MyModiStory साझा करते हुए एक बेहद निजी अनुभव बताया। चिराग पासवान ने X पर लिखा कि उनके जीवन का यह सबसे गहरा अध्याय है, जिसने उनके दिल पर स्थायी छाप छोड़ी। उन्होंने याद किया कि जब उनके पिता रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती थे, तब नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ खड़े रहे।
“उन दिनों रोजाना फोन करते थे पीएम मोदी”
“बुरे वक्त में मोदी की आवाज ने उन्हें संबल दिया”
#MyModiStory
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 15, 2025
यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे गहरा और व्यक्तिगत अध्याय है, जिसने मेरे हृदय पर स्थायी छाप छोड़ दी है। यह उस समय की याद है जब मेरे पिताजी अस्पताल में भर्ती थे। वे दिन अनिश्चितता और बेबसी से भरे हुए थे — और उन्हीं दिनों में आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे साथ खड़े रहे,… pic.twitter.com/kjKqWNJUCj