Advertisment

#MyModiStory: चिराग पासवान ने साझा किया पीएम मोदी का संवेदनशील चेहरा, जन्मदिन पर याद किया निजी अनुभव

चिराग पासवान ने #MyModiStory में बताया कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके पिता रामविलास पासवान के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान रोजाना फोन कर परिवार को संभाला।

author-image
Dhiraj Dhillon
MyModiStory Chirag Paswan

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #MyModiStory साझा करते हुए एक बेहद निजी अनुभव बताया। चिराग पासवान ने X पर लिखा कि उनके जीवन का यह सबसे गहरा अध्याय है, जिसने उनके दिल पर स्थायी छाप छोड़ी। उन्होंने याद किया कि जब उनके पिता रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती थे, तब नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ खड़े रहे।

“उन दिनों रोजाना फोन करते थे पीएम मोदी”

Chirag Paswan ने बताया कि कठिन दिनों में मोदी जी रोजाना फोन करते और सबसे पहले चिंता से पूछते- पापा कैसे हैं? डॉक्टर क्या कह रहे हैं? यह औपचारिकता नहीं, बल्कि सच्ची परवाह थी। वे केवल उनके पिता की हालत ही नहीं, बल्कि परिवार की स्थिति, चिराग का हाल और जरूरी चिकित्सकीय सहयोग मिलने तक की जानकारी लेना चाहते थे।

“बुरे वक्त में मोदी की आवाज ने उन्हें संबल दिया”

चिराग पासवान ने कहा कि उन बेचैन क्षणों में मोदी जी की आवाज ने उन्हें संबल दिया। राष्ट्र के नेता होने के बावजूद PM Modi ने लगातार एक महीने तक रोजाना परिवार का हौसला बढ़ाया।उन्होंने लिखा- उस दौर ने मुझे नरेंद्र मोदी जी का असली स्वरूप नजर आया। वे पूरे राष्ट्र का भार उठाने के साथ-साथ कठिन घड़ी में किसी सहयोगी का हाथ थामना नहीं भूलते। उनके प्रति मेरा सम्मान और कृतज्ञता हमेशा असीमित रहेगा।
#MyModiStory पीएम मोदी pm modi chirag paswan
Advertisment
Advertisment