Advertisment

हार को लेकर बहाने नहीं बनाता हूं...Omar Abdullah का Congress पर तंज

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में हार के बाद ईवीएम या चुनाव आयोग को दोष देना गलत है। उन्होंने INDIA गठबंधन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
omar abdullah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने इंडिया गठबंधन की साथी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि चुनाव में जीत नहीं मिल रही है तो बहाने बनाना बंद करना चाहिए। गौरतलब है कि चुनावों में हार के बाद कांग्रेस (Congress) अक्सर ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाती रही है। इसी को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस की आलोचना की है।

कांग्रेस जो बोलती है, वह सिर्फ उसका मत है

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने लगातार ईवीएम की विश्वसनीयता पर शक जताया है और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक भी बैठक नहीं की है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस जो भी बोलती है, वह उनका व्यक्तिगत मत है, जिसे वे साझा नहीं करते।

जीत की शिकायत नहीं तो हार की भी नहीं 

Advertisment

एक निजी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उमर ने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें चुनाव में सफलता नहीं मिलती तो भी वह बहाने नहीं बनाते। उन्होंने कहा, "अगर मुझे जीतने के बाद कोई शिकायत नहीं होती, तो हारने के बाद भी ऐसी शिकायत नहीं होनी चाहिए।" इंटरव्यू के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस द्वारा हार का ठीकरा ईवीएम के ऊपर फोड़ने को लेकर तंज कसा है। 

किसी को इतनी सीटों को उम्मीद नहीं थी...

उमर अब्दुल्ला ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि तब भी किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वे इतनी सीटें जीतेंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा था।  NC ने 51 और कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, NC ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने अपने एक भी विधायक को जम्मू कश्मीर के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया था। Omar Abdullah | Congress | India Alliance 

Congress India Alliance Omar Abdullah
Advertisment
Advertisment