Advertisment

Nagpur Violence: बुलडोजर एक्शन के लिए तैयार हैं सीएम फडणवीस, दंगाइयों से करेंगे नुकसान की भरपाई

नागपुर में हिंसा होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पहली बार वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दंगाइयों से हिंसा में हुई नुकसान की भरपाई की जाएगी।

author-image
Pratiksha Parashar
devendra fadanvees
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नागपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

नागपुर में हिंसा होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CMdevendra Fadnavis) पहली बार वहां पहुंचे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर हिंसा को लेकर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दंगाइयों से हिंसा में हुई नुकसान की भरपाई की जाएगी और उनकी प्रोपर्टी भी जब्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां बुल्डोजर एक्शन की आवश्यकता होगी, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा। 

छोड़ेंगे नहीं, सबक सिखाएंगे

सीएम फडणवीस ने नागपुर हिंसा (Nagpur Clash) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा को लेकर झूठा प्रचार किया गया कि कुरान की आयत जलाई गई, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गई। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को जब तक हम सबक नहीं सिखा देते, तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। खासतौर पर जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे। 

Advertisment

अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटाया गया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि घटना वाले दिन औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को सुबह जला दिया गया था, इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन इस पर कुरान की आयत लिखी होने की अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हिंसा हुई। 

104 लोगों को गिरफ्तार किया गया

Advertisment

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दंगे में शामिल हैं या दंगाइयों की मदद कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 

CM devendra Fadnavis central nagpur violence Nagpur Nagpur Clash
Advertisment
Advertisment