Advertisment

संसद में 'Operation Sindoor' पर हंगामा, आज अमित शाह देंगे जवाब, शाम को मोदी करेंगे समापन

लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस, अमित शाह आज दोपहर देंगे विपक्ष को जवाब। पीएम मोदी करेंगे समापन भाषण। जानिए अब तक की अहम बातें और संसद का हाल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Amit Shah and PM Modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में सोमवार से शुरू हुई ऑपरेशन सिंदूर पर बहस आज भी जोरशोर से जारी रहेगी। संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखी जा रही है। आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में जवाब देंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे।

राज्यसभा में भी बहस की शुरुआत

राज्यसभा में भी आज से पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में कुल 16 घंटे की चर्चा के दौरान कांग्रेस को दो घंटे दिए गए हैं, जिसकी शुरुआत विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।

ट्रंप के दावे पर विपक्ष का हमला

Advertisment
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है, जिसमें ट्रंप भारत-पाक युद्ध रोकने का श्रेय लेने का दावा दो दर्जन से अधिक बार कर चुके हैं, हालांकि भारत सरकार इस दावे को पहले ही खारिज कर चुकी है।

विपक्ष का विदेश नीति पर हमला

राहुल गांधी समेत विपक्षी दल लगातार सरकार की विदेश नीति की आलोचना कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मिला। साथ ही विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक को भी बड़ा मुद्दा बना रहा है।
Advertisment

लोकसभा में अब तक क्या हुआ?

सोमवार को लोकसभा में बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा, "अब भारत पाकिस्तान को डोजियर नहीं, सीधे कार्रवाई करता है।" उन्होंने दावा किया कि भारत के 22 मिनट के ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।गौरव गोगोई ने विपक्ष की तरफ से बहस की शुरुआत की और सरकार पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्रंप के बयान, पहलगाम की सुरक्षा चूक, और आतंकियों की मौजूदगी जैसे कई मुद्दे उठाए। टीएमसी के कल्याण बनर्जी और सपा के राजभर ने भी सरकार पर निशाना साधा। वहीं अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को “एलओबी” (भारत विरोधी बोलने वाला) तक कह डाला।

जयशंकर और राजनाथ का पलटवार

Advertisment
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विपक्ष को जवाब देते हुए साफ किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई। उन्होंने संकेत दिया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की पहल की थी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध पर भारत ने संघर्ष विराम स्वीकार किया।
lok sabha monsoon session | indian parliament monsoon session | lok sabha parliament monsoon session | Operation Sindoor | pm modi | amit shah
pm modi amit shah पीएम मोदी Operation Sindoor indian parliament monsoon session lok sabha monsoon session lok sabha parliament monsoon session
Advertisment
Advertisment