Advertisment

Owaisi का INDIA ब्लॉक पर तीखा हमला, बोले- 'यह एकतरफा मोहब्बत नहीं है', SIR को बताया NRC

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA ब्लॉक को लेकर कहा कि राजनीति में एकतरफा मोहब्बत नहीं चलती। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को उन्होंने 'बैकडोर एनआरसी' करार देते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए।

author-image
Dhiraj Dhillon
OWAISI NEWS

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA ब्लॉक पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि "एकतरफा मोहब्बत नहीं हो सकती।" उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठ पर आधारित हैं और इसका मकसद गरीबों और कमजोर तबकों के नेतृत्व को खत्म करना है।ओवैसी ने कहा कि "बिहार की जनता को यह समझना चाहिए कि हमें कमजोर दिखाने की कोशिश हो रही है। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तीसरे मोर्चे के गठन की बात कही है, जो जनता के हित में एक गंभीर प्रयास है।" बता दें कि बिहार चुनाव लड़ने की बात पर इंडिया ब्लॉक ने असदुद्दीन औवेसी की पार्टी को भाजपा की बी टीम करार दिया था और आरोप लगाया कि एआईएमआईएम ध्रुवीकरण में मदद करती है और फिर मुस्लिम वोट काटकर भाजपा को फायदा पहुंचाती है।
Advertisment

'SIR के नाम पर NRC लागू किया जा रहा है'

बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, "नागरिकता तय करना चुनाव आयोग का अधिकार नहीं है, यह गृह मंत्रालय और सीमा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का काम है।" ओवैसी ने SIR प्रक्रिया को 'बैकडोर से एनआरसी थोपने की कोशिश' बताया और कहा कि "सीमांचल के लोगों को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है, क्योंकि वहां नवंबर में चुनाव होने हैं।" ओवैसी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग खुद बयान नहीं दे रहा और सूचनाएं 'सूत्रों' के हवाले से आ रही हैं। आखिर ये 'सूत्र' कौन हैं?" उन्होंने कहा कि संसद में 2019 में कानून मंत्री खुद बता चुके हैं कि 2016, 2017 और 2019 में एक भी विदेशी नागरिक नहीं मिला। इसके बावजूद SIR के जरिए डर का माहौल बनाया जा रहा है।
Advertisment

B.L.O. की सूची सार्वजनिक करने की मांग

AIMIM प्रमुख ने कहा, "हम मांग करते हैं कि उन बीएलओ (Booth Level Officers) की सूची सार्वजनिक की जाए जो यह तय कर रहे हैं कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जाकर पूछें कि नेपाल, म्यांमार या बांग्लादेश से आए वे लोग कहां हैं, जिनका हवाला देकर यह प्रक्रिया चलाई जा रही है।ओवैसी ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि "एक संवैधानिक संस्था की प्रतिष्ठा को कुछ 'सूत्रों' के हवाले से क्यों नष्ट किया जा रहा है?"

asaduddin owaisi | Asaduddin Owaisi news | Voter List Controversy | Voter List Revision | Bihar Voter List
asaduddin owaisi Asaduddin Owaisi news Voter List Controversy Voter List Revision Bihar Voter List
Advertisment
Advertisment