/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/IHkGWqv399rU5so4pZLZ.jpg)
आज '' परीक्षा पे चर्चा '' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ रूबरू हो रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जा रहा है। पीएम मोदी बच्चों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। कई छात्रों ने पीएम मोदी से सवाल किए, जिनका उन्होंने मजेदार तरीके से जवाब दिए। कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने बच्चों को तिल के लड्डू खिलाकर की।
मौसमी फल सभी खाएं -मोदी
पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि हम सभी को सीजन का फल खाना चाहिए या नहीं। इस पर सभी बच्चों ने सिर हिलाते हुए हां में जवाब दिया। फिर पीएम मोदी ने पूछा कि कितने बच्चे सीजन में गाजर को चबाकर खाते हैं। इस पर ज्यादातर बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया। फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए बच्चों से पूछा कि गाजर का हलवा तो खाते ही होंगे। पीएम मोदी की इस बात पर सभी बच्चे खुश हुए।
खाने को लेकर किया सवाल
पीएम मोदी ने छात्रों से खाने को लेकर भी सवाल किए, उन्होंने पूछा कि क्या नहीं खाना चाहिए। इस पर बच्चों ने बताया कि जंक फूड, ऑयली फूड, मैदा नहीं खाना चाहिए। इन चीजों को क्यों नहीं खाना चाहिए, बच्चों ने ये भी बताया, वहीं पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या खाना है ये तो समझ आ जाता है लेकिन कैसे खाना क्या वे सभी ये जानते हैं। उन्होंने बच्चों से मानव शरीर में कितने दांत होते हैं ये सवाल भी पूछा जिसका सभी बच्चों ने आसानी से जवाब दे दिया।
#ParikshaPeCharcha | PM @narendramodi talks about how to make a good utilisation of Technology.
— DD India (@DDIndialive) February 10, 2025
He says, "You are fortunate because you were born in an era of technology... Our attempts must be to understand technology and have an optimum utilisation of it..." pic.twitter.com/7xFj4xwdP2
पीएम ने कहा- ' चबाकर खाएं खाना '
पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि जैसे मुंह में 32 दांत होते हैं, वैसे ही खाने को भी 32 बार चबाकर खाना चाहिए। पीएम मोदी ने पूछा कि वहां मौजूद कितने बच्चे खाते समय सोचते ही नहीं है. पोस्ट ऑफिस की तरह... इस पर बच्चे ठहाके लगाने लगे।
कौन लेता पानी का स्वाद
पीएम मोदी ने छात्रों से पानी के स्वाद को लेकर भी सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि कितने बच्चे पानी का भी टेस्ट लेते हैं। इस पर कुछ बच्चों ने हां में जवाब देते हुए हाथ खड़ा कर दिया। इस पर पीएम ने हंसते हुए कहा कि आप लोग ऐसा तो नहीं करते होंगे और बस दौड़कर आते होंगे स्कूल में और पानी पी जाते होंगे।
क्या है ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं। छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।