/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/pm-modi-2025-08-10-15-25-43.jpg)
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो के नए रुट का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने जिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इस मौके पर एक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की क्षमता प्रदर्शित की, पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
Crowd chants Modi, Modi in front of Siddaramaiah !! pic.twitter.com/bomvmC7CDI
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 10, 2025
सिद्धारमैया के सामने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे
प्रधानमंत्री ने कहा कि‘ऑपरेशन सिंदूर’के दौरान दुनिया ने पहली भारत का नया चेहरा देखा। अब पहले वाला भारत नहीं है, ये नया भारत किसी के सामने झुकता नहीं है। परेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान भारतीय सेनाओं की मार से पूरी तरह बौखलाया हुआ है। भारत नेऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बता दिया है कि जो भारत की ओर आंखे उठकार देखेगा, उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जिस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी थे, उसी में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी उपस्थित थे। इसमौके पर उस वक्त असहज स्थिति पैदा हो गई, जब कार्यक्रम में मौजूद लोग सिद्धारमैया के सामने पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे।
#WATCH | Bengaluru | Prime Minister Narendra Modi undertakes a metro ride from RV Road (Ragigudda) to Electronic City metro station via the Yellow line that PM Modi inaugurated earlier today.
— ANI (@ANI) August 10, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/U4SrPGjWWc
लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बेंगलुरूकी हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या के लिए बड़ी सुविधा होगी।
नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा
‘येलो लाइन' के शुरू होने से बेंगलुरु में मेट्रो रेल का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा। अधिकारियों के अनुसार, इस नयी सुविधा से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है।
उपमुख्यमंत्री और बेंगलुरु विकास मामलों के प्रभारी मंत्री डी.के. शिवकुमार ने हाल में कहा था कि ‘येलो लाइन' के लिए ‘‘तीन ट्रेन'' आ चुकी हैं और चौथी इसी महीने आएगी। उन्होंने कहा था कि अभी तीन ट्रेन 25 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और बाद में यह आवृत्ति बढ़ाकर 10 मिनट कर दी जाएगी। pm modi | PM Modi Address | pm modi abp