/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/YOXwh1fTEYFTIHEWDh8h.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले को गुरुवार को एक महीना पूरा हो गया है। आतंकी हमले को एक महीना पूरा होने पर शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जिस तरीके से हमला हुआ, उसे लेकर हमारी पार्टी और विपक्ष के मन में सवाल हैं और सवाल केवल केंद्र सरकार ही दे पाएगी, गृह मंत्री दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस हमले का करारा जवाब देना चाहिए।
देश के सशस्त्र बलों पर विश्वास है- प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में माहौल बना है, सारी पार्टियों ने अपना समर्थन सरकार को दिया है। चाहे जो भी बन पाए इसका करारा जवाब देना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर एक शुरुआत है। अगर आतंकवाद को खत्म करने की जिम्मेदारी हमारे देश पर आई है तो देश पूरी तरह से करेगा मेरा विश्वास देश के सशस्त्र सेना बलों पर है। हम अभी भी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल चार आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उनको भी जो सजा मिलनी चाहिए, जल्द से जल्द मिलेगी।"
VIDEO | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) on one month of Pahalgam terror attack, says, "Our party and the opposition have questions over the way the attack took place and the Centre, Home Minister can answer. I trust our armed forces to take the war… pic.twitter.com/GxBGTf4L12
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
पहलगाम आतंकी हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। बता दें कि भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। दोनों देशों के बीच संघर्ष हुआ। 4 दिन बाद संघर्षविराम पर सहमति बनी और सीजफायर लागू हुआ। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि इस दौरान भारत के कितने विमान नष्ट हुए।
Political News | Pahalgam Terror Attack