/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/priyanka-gandhi-with-jp-nadda-2025-08-21-17-20-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। यह मुलाकात काफी चर्चित हो रही है। इस दौरान प्रियंका गांधी काफी खुश नजर आ रही थीं, क्या बात हुई, यह जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।
वायनाड में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
दरअसल वायनाड सांसद प्रियंका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। प्रियंका गांधी ने मांग की है कि मीनांगडी स्थित मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, क्योंकि इसके अधर में लटके होने से स्थानीय लोगों को गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में वायनाड की आदिवासी आबादी की विशेष स्वास्थ्य समस्याओं, नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के लंबित फंड्स और पशु हमलों से पीड़ितों के लिए विशेष ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
वायनाड के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग
प्रियंका गांधी ने कहा कि वायनाड की आदिवासी आबादी कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रही है। ऐसे में सरकार को त्वरित कदम उठाने होंगे ताकि प्राथमिक व उन्नत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने लंबे समय से लंबित मांग को दोहराते हुए केरल के लिए AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की स्थापना पर भी जोर दिया।
जेपी नड्डा ने दिया आश्वासन
प्रियंका गांधी ने कहा कि जेपी नड्डा ने उनकी सभी मांगों को गंभीरता से सुना और खुले दिल से चर्चा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार वायनाड और केरल के इन गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों को प्राथमिकता से हल करेगी।
Met Shri. @JPNadda to request him to expedite some health projects in Wayanad and to apprise him of the severe difficulties being faced by the local population in the absence of the Medical College in Mananthavadi which is yet far from functional.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 21, 2025
We also discussed the need for… pic.twitter.com/IPY5gv6x4r
JP Nadda | priyanka gandhi vadra | Priyanka Gandhi news today | priyanka Gandhi | Wayanad