/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/bNoMWKoJQQv8Y6H74hC0.png)
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने मंगलवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि "जिन मुसलमानों को होली के रंग से दिक्कत है, वे बुर्का पहनकर बाहर निकलें!" इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है और विपक्ष ने भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
राशिद अल्वी का तीखा हमला
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, "क्या किसी मुसलमान ने होली पर एतराज जताया है? भाजपा नेता खुद मनगढ़ंत बातें बनाते हैं। यह भारत की संस्कृति नहीं, बल्कि भाजपा की राजनीति है!"
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पर आसिम वकार का वार, याद दिलाया शहाबुद्दीन का अंतिम संस्कार
भाजपा में मुस्लिम विरोधी बयानबाजी की रेस
अल्वी ने भाजपा पर ज़हर उगलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के अंदर मुकाबला चल रहा है कि कौन मुसलमानों के खिलाफ ज्यादा बोलेगा! जो जितना जहरीला बयान देगा, उसे उतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।
वक्फ संशोधन बिल पर अल्वी की चेतावनी
वक्फ संशोधन बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की धमकी पर अल्वी ने कहा कि अगर बिल पास हुआ तो पूरे देश में शाहीन बाग जैसे हालात बन सकते हैं। लोकतंत्र में प्रदर्शन हर किसी का हक है, किसानों की तरह आंदोलन होगा।
बयान ने बढ़ाई राजनितिक गर्मी
भाजपा के इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि क्या यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा है या महज एक और बयानबाजी?