Advertisment

Rahul big Disclosure: अरुण जेटली ने दी थी धमकी, मैंने कहा- जानते नहीं आप किससे बात कर रहे हैं?

राहुल गांधी ने कहा- कृषि कानूनों के विरोध पर कार्रवाई की धमकी देने आए थे स्वर्गीय अरुण जेटली, मैनें उन्हें कहा कहा- शायद जानते नहीं हैं आप किससे बात कर रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rahul Gandhi in Vigyan Bhawan News Delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।विज्ञान भवन में आयोजित वार्षिक विधिक सम्मेलन 2025 के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि स्वर्गीय अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों के विरोध के दौरान धमकी दी थी। इस मौके पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चोरी करने का भी बड़ा आरोप लगाया। Rahul Gandhi ने सम्मेलन में कहा- कृषि कानून आंदोलन के समय अरुण जेटली मुझे धमकाने आए थे। उन्होंने कहा था- अगर तुमने विरोध जारी रखा, तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैंने जवाब दिया, शायद आप नहीं जानते कि आप किससे बात कर रहे हैं।

बिहार की वोटर लिस्ट पर आरोप: "ये चुनाव आयोग का एटम बम है"

राहुल गांधी  ने दावा किया कि बिहार के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) वोटर लिस्ट की जांच में कांग्रेस को “खुला और पक्का सबूत” मिला है कि किस तरह चुनाव आयोग ने BJP के लिए वोट चोरी करवाई। उन्होंने कहा- हमारे पास 6 महीने की जांच का डेटा है जो चुनाव आयोग की नींव हिला देगा। जब हम यह सामने लाएंगे, तो देश में चुनाव आयोग जैसी कोई संस्था दिखाई नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान और सेवानिवृत्त चुनाव आयोग अधिकारियों को भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, और इसे “देशद्रोह” करार दिया।

Advertisment

चुनाव आयोग का जवाब- बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप

राहुल गांधी  के आरोपों पर चुनाव आयोग (ECI) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।आयोग ने कहा कि राहुल गांधी ने 12 जून 2025 को भेजे गए ईमेल और पत्र का कोई जवाब नहीं दिया और न ही उन्होंने कोई शिकायत आधिकारिक रूप से दर्ज कराई। मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि रोज धमकियों के बावजूद चुनाव आयोग के कर्मचारी निष्पक्षता से काम कर रहे हैं। आयोग ने कहा- राहुल गांधी के आरोप झूठे, भ्रामक और गैर-जिम्मेदाराना हैं। ECI ने 2024 लोकसभा चुनावों में कर्नाटक से जुड़ी राहुल गांधी की कथित गड़बड़ी के दावे को भी “भ्रामक” बताया।

Advertisment

राज्यसभा में हंगामा, INDIA गठबंधन का संसद के बाहर प्रदर्शन

बिहार SIR मुद्दे को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित कर दी गई। डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने इस पर चर्चा की मांग को यह कहकर खारिज कर दिया कि मामला वर्तमान में न्यायालय के अधीन है। उधर, प्रियांका गांधी वाड्रा समेत INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए बैनर उठाए जिनमें लिखा था- “लोकतंत्र पर हमला बंद करो”।

bjp Congress rahul gandhi election commission
Advertisment
Advertisment