वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। मैं यह पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत निर्वाचन आयोग चीटिंग कर रहा है। राहुल बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे तो आप गलत हैं। हम आपके पीछे पड़ जाएंगे। हमारे पास 100% पुक्ता सबूत है कि चुनाव आयोग ने चोरी कराई है। हमने कर्नाटक की एक सीट पर ये पता लगाया है। वहां 90% नहीं 100% चुनाव में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि आयोग की वजह से बिहार में लाखों लोग मतदान करने से वंचित हो जाएंगे। एक दिन पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी राजद इस बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। दरअसल, मतदान पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्षी दल खासा नाराज हैं। तेजस्वी ने हाल में यह भी कहा था निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बिहार में 19 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने का टास्क मिला है। इतना ही नहीं आयोग के ऊपर एक जाति विशेष के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का भी आरोप लगा चुके हैं।
20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान: आयोग
इस बीच चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया था कि 23 जुलाई तक 98.01 प्रतिशत मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। मतदाता सूची संशोधन के क्रम में 20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान की गई है। लगभग 28 लाख मतदाता पहले पंजीकृत स्थानीय पते से स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं। 7 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं। 1 लाख वोटर लापता है। करीब 15 लाख मतदाता फॉर्म आयोग के पास वापस नहीं आए हैं।
22 साल में पहली बार मतदाता पुनरीक्षण
बिहार में पिछले 22 साल में पहली बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सही करना और पारदर्शी बनाना है। इसके जरिए अयोग्य, फर्जी या गैर-मौजूद प्रविष्टियों को हटाया जाना है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नागरिक ही इसमें शामिल हों।
सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा
मतदाता सूची पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। विपक्षी दलों ने आयोग के 24 जून को दिए गए इससे संबंधित निर्देशों पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने बिहार से शुरुआत करते हुए देशव्यापी एसआईआर शुरू करने का निर्देश दिया था। आयोग ने कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची से अपात्र व्यक्तियों को हटाकर चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाती है।
rahul gandhi | Indian Parliament News | bihar election 2025 | Election Commission India
Rahul Gandhi की चुनाव आयोग को कड़ी चेतावनी, बोले-आप चीटिंग कर रहे, बचेंगे नहीं
Rahul Gandhi Statement On Election Commission: Loksabha में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने गुरुवार को कहा कि Election Commission सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्होंने लोकसभा में आज निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए।
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। मैं यह पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत निर्वाचन आयोग चीटिंग कर रहा है। राहुल बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे तो आप गलत हैं। हम आपके पीछे पड़ जाएंगे। हमारे पास 100% पुक्ता सबूत है कि चुनाव आयोग ने चोरी कराई है। हमने कर्नाटक की एक सीट पर ये पता लगाया है। वहां 90% नहीं 100% चुनाव में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि आयोग की वजह से बिहार में लाखों लोग मतदान करने से वंचित हो जाएंगे। एक दिन पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी राजद इस बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। दरअसल, मतदान पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्षी दल खासा नाराज हैं। तेजस्वी ने हाल में यह भी कहा था निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बिहार में 19 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने का टास्क मिला है। इतना ही नहीं आयोग के ऊपर एक जाति विशेष के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का भी आरोप लगा चुके हैं।
20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान: आयोग
इस बीच चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया था कि 23 जुलाई तक 98.01 प्रतिशत मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। मतदाता सूची संशोधन के क्रम में 20 लाख मृत मतदाताओं की पहचान की गई है। लगभग 28 लाख मतदाता पहले पंजीकृत स्थानीय पते से स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं। 7 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं। 1 लाख वोटर लापता है। करीब 15 लाख मतदाता फॉर्म आयोग के पास वापस नहीं आए हैं।
22 साल में पहली बार मतदाता पुनरीक्षण
बिहार में पिछले 22 साल में पहली बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सही करना और पारदर्शी बनाना है। इसके जरिए अयोग्य, फर्जी या गैर-मौजूद प्रविष्टियों को हटाया जाना है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नागरिक ही इसमें शामिल हों।
सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा
मतदाता सूची पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। विपक्षी दलों ने आयोग के 24 जून को दिए गए इससे संबंधित निर्देशों पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने बिहार से शुरुआत करते हुए देशव्यापी एसआईआर शुरू करने का निर्देश दिया था। आयोग ने कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची से अपात्र व्यक्तियों को हटाकर चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाती है।
rahul gandhi | Indian Parliament News | bihar election 2025 | Election Commission India