/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/P7q6obiEVpTtCKtAWFkU.jpg)
अहमदाबाद, वाईबीएन नेटवर्क।
Congress Vs BJP News:अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक साइड में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि राहुल गांधी, सोनिया गांधी की बगल में शोफे पर विराजमान हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को साइड में अलग कुर्सी पर बैठाने पर भाजपा ने दलित अपमान का आरोप लगाया है। भाजपा के आईटी सेल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर खरगे के रूप में दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शेयर किया गया वीडियो आने बाद दोनों दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर एक - दूसरे का नीचा दिखाने का प्रयास कर रही हैं।
राजस्थान से शुरू हुआ था विवाद
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के राममंदिर जाने पर पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा मंदिर में गंगाजल छिड़कवाने के सवाल पर मंगलवार को कांग्रेस ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया था। दलित अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राजस्थान में जगह प्रदर्शन कर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग की थी।
कांग्रेस के इस वीडियो ने लगाई आग
कांग्रेस ने टीका राम जूली के रामनवमी पर राम मंदिर दर्शन के लिए जाने और फिर मंदिर में गंगाजल छिड़कवाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो एक्स पर शेयर किया था। पार्टी की ओर से शेयर किए वीडियो को राहुल गांधी ने रिट्वीट किया था। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा था कि “BJP का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली जी दलित समाज से आते हैं। वे रामनवमी के दिन राम मंदिर में दर्शन के लिए गए। इसके बाद, BJP के पूर्व विधायक और नरेंद्र मोदी के चहेते ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर को गंगाजल से धोया। आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं। अपवित्र लोग मंदिर में आ गए थे, इसलिए हमने राम मंदिर को गंगाजल से धो दिया।”
"BJP और RSS लगातार दलितों का अपमान करते हैं"
कांग्रेस ने आगे लिखा कि ये पहला मामला नहीं है, BJP और RSS के लोग लगातार दलितों का अपमान करते रहे हैं। मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया है, वह BJP की दलित विरोधी मानसिकता का जीता-जागता सबूत है। साफ है- BJP दलित विरोधी है और यही इनका असली चाल, चरित्र और चेहरा है। वो तो संविधान की वजह से BJP के लोग दलितों को बर्दाश्त कर रहे हैं और इसलिए ये बार-बार संविधान बदलने की बात भी करते हैं।
बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2025
बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है।
इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है।
मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे… https://t.co/ruEXJgPMcf
भाजपा ने वीडियो जारी कर जवाबी हमला किया
कांग्रेस की ओर से भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए वीडियो जारी करने के अगले ही दिन भाजपा नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष को सोफे पर जगह न देकर दलित अपमान किया है। फोटो में सोनिया गांधी के वायीं ओर राहुल गांधी और दायीं ओर अंबिका सोनी बैठी नजर आ रही हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे अंबिका सोनी के दायीं ओर एक अलग कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)