/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/Xn6rfFoEmrDIGGrpyUmY.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। राहुल गांधी मोदी सरकार से कई सवालों के जवाब मांग रहे हैं, इस पर भाजपा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि हम छिटपुट जंग क्यों लड़ रहे हैं। अब भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस पर पलटवार किया है। संबित पात्रा ने कहा कि आप पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं और राहुल गांधी पाकिस्तान के हीरो हैं।
उन्हें ऑपरेशन सिंदूर छोटी लड़ाई ही नजर आएगी
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "खरगे जी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी लड़ाई है। स्वाभाविक है 26/11 के बाद जिसके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी पार्टी कर रहे हों उनके लिए ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी ही लड़ाई नजर आएगी। क्या राहुल गांधी और खरगे जी ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया है। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, 11 एयर बेस तबाह कर दिए गए। पाकिस्तान आज करहाते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में जब आप कहते हैं किऑपरेशन सिंदूर छोटी सी लड़ाई थी तब ये कहीं ना कहीं अपने देश और सेना के साथ धोखा है।"
राहुल गांधी पर बरसे संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी 2 दिन से सबूत मांग रहे हैं- सबूत दो, सबूत दो। हमने डिजीटल सबूत रखे हैं। पाकिस्तान ने खुद अपने आतंकवादियों के शवों को सबूत के तौर पर रखा, पूरे विश्व ने यह सबूत देखा है। इसके बावजूद भी आप सेना के अदम्य साहस का सबूत मांग रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर सिंदूर का सौदा है, जैसे आपने कहा था खून की दलाली। हमारी बहनों की मांगे सूनी हो गईं, उसके बावजूद यह कहना कि यह छोटी सी लड़ाई है, यह दिखाता है कि आपकी मानसिकता कैसी है।
हाफिज सईद को राहुल गांधी पसंद है
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान में चल रहा है। आप पाकिस्तान के हीरो हैं राहुल गांधी। पाकिस्तान के हर न्यूज चैनल में आप चल रहे हैं। आपके नेताओं के बयानों को दिखाते हुए कहा था कि हम जो कह रहे हैं वो सही है, इंडिया झूठ कह रहा है । संबित पात्रा ने कहा कि आप पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुख्यात आतंकी हाफिज सईद को राहुल गांधी क्यों पसंद हैं।
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "खरगे जी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी लड़ाई है। स्वाभाविक है 26/11 के बाद जिसके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी पार्टी कर रहे हों उनके लिए ऑपरेशन सिंदूर एक छोटी सी ही लड़ाई नजर आएगी। क्या राहुल गांधी और खरगे जी ये समझ… pic.twitter.com/xYTM8YsCha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
rahul gandhi | sambit patra | Operation Sindoor