/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/I65hlKD2MpIm2XYmJFQ6.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने साफ किया है कि पाकिस्तान में भारत-पाक संघर्ष के दौरान किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण उत्सर्जन या रिसाव नहीं हुआ है। यह बयान सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों के बाद आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था। IAEA के प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "IAEA के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में किसी भी परमाणु प्रतिष्ठान से कोई विकिरण रिसाव नहीं हुआ है।"
डीजी एयर ऑपरेशन ने भी कही थी यह बात
इससे पहले भारतीय वायु संचालन महानिदेशक (DG Air Operations) एयर मार्शल ए.के. भारती ने भी स्पष्ट किया था कि भारत ने किराना हिल्स जैसे किसी संवेदनशील परमाणु स्थल पर कोई हमला नहीं किया। उन्होंने 12 मई को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था, "हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहें वहां जो कुछ भी हो।" भारत द्वारा पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाए जाने के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह बेस किराना हिल्स स्थित एक भूमिगत परमाणु भंडारण स्थल से जुड़ा हुआ है।
विदेश मंत्रालय ने खारिच किया था ट्रंप का बयान
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी परमाणु युद्ध की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस विषय पर दिए बयान को खारिज करते हुए कहा था कि भारत ने सैन्य कार्रवाई परंपरागत हथियारों के जरिए की थी और परमाणु हमले की कोई योजना नहीं थी। इस आधिकारिक स्पष्टीकरण के बाद साफ हो गया है कि पाकिस्तान में किसी परमाणु रिसाव की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं और केवल अफवाह फैलाने की कोशिश हैं।