/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/rahul-gandhi-10-2025-06-19-11-17-39.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जान को खतरा है। इस संबंध में पुणे की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिका में जान को खतरे का कारण वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को बताया गया है। बता दें कि वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने बुधवार को पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत में सुरक्षा संबंधी चिंता जताते हुए यह याचिका दायर की है।
वोट चोरी के खुलासे कही खतरा बढ़ने की बात
पुणे की विशेष सांसद - विधायक अदालत में राहुल गांधी के वकील की ओर से दी गई याचिका में कहा गया है कि हाल में वोट चोरी का पर्दाफाश करने के कारण कांग्रेस नेता की जान को खतरा काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही याचिका में एक भाजपा नेता की ओर से दी गई धमकी का भी हवाला दिया गया है। राहुल गांधी की जान के खतरे का लेकर याचिका दायर होने के बाद इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सियासी जानकार भी इस मामले पर अपने- अपने तरीके से सोच रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला गांधी द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ था। बुधवार को अदालत ने उनके वकील मिलिंद पवार द्वारा दायर याचिका को रिकॉर्ड में लिया।वकील ने कोर्ट को बताया कि भाजपा नेता आरएन बिट्टू ने गांधी को “आतंकवादी” कहा, जबकि एक अन्य भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने खुली धमकी देते हुए कहा कि गांधी को “अच्छा व्यवहार करना चाहिए, वरना उनका हश्र उनकी दादी जैसा होगा।” इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और कांग्रेस ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Congress | rahul gandhi | pune news