/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/s-jaishankar-2025-06-27-11-16-20.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, सदन के नेता जे. पी. नड्डा दोपहर 3 बजे अपना भाषण देंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह इस चर्चा का समापन करने की संभावना है। कल मंगलवार को पीएम मोदी के भाषण के साथ लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा संपन्न हो गई। हालांकि विपक्ष अभी भी पीएम के द्वारा कोई स्पष्ट जवाब न दिए जाने का आरोप लगा रहा है।
आज भी तीखी नोकझोक होने के आसार
राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोक हुई। नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हुई तीखी नोकझोक के बाद नड्डा के द्वारा अपने शब्द वापस लिए जाने पर मामला शांत हो सका। आज भी राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक होने के आसार हैं।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने पर होगी चर्चा
इसके साथ ही आज राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को 13 अगस्त 2025 से आगे छह महीने तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। राज्यसभा ने इस मुद्दे के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है। उपसभापति हरिवंश ने बताया कि यह निर्णय राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। यह चर्चा इस सप्ताह किसी भी दिन हो सकती है।
गृह मंत्री की ओर से दिया गया था प्रस्ताव
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में एक प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन मणिपुर में 13 फरवरी 2025 को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत जारी राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त 2025 से आगे छह महीने तक जारी रखने की मंजूरी देता है।
Monsoon Session 2025 | monsoon session of parliament 2025 | Operation Sindoor | Operation Sindoor Discussion