/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/congress-leader-supriya-shrinet-2025-07-18-15-56-57.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है, और कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि ईडी ने चार्जशीट तब दायर की है जब सरकार को आए 11 साल बीत चुके हैं और लेन-देन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “कमीशन ऑफ इन्क्वायरी, फिर एफआईआर, फिर एसआईटी और बाद में भाजपा सरकार द्वारा गठित दोबारा एसआईटी, इन सभी जांचों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इसके बावजूद मोदी सरकार झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है।”
कानून अपना काम करेगा और सच्चाई सामने आएगी
An FIR followed by an inconclusive SIT report is now being pursued as a false money laundering case against Shri Robert Vadra.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 18, 2025
• ED has filed its chargesheet 11 long years after this government came into office and started frantically looking into the transaction.
• It is… pic.twitter.com/YxfnnpjLY4