/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/robert-vadra-2025-07-17-17-47-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Robert Vadra ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शेखोपुर लैंड डील मामले में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की 36 करोड़ की 43 संपत्तियां भी जब्त कर ली हैं। इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप शामिल हैं, जिसकी जांच की जिम्मेदारी ईडी को सौंपी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय- ईडी की इस चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा के अलावा कुछ अन्य व्यक्तियों और कंपनियों के भी नाम हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला गुरुग्राम के शेखोपुर गांव की उस जमीन से जुड़ा है, जिसे बाद में डीएलएफ को ट्रांसफर किया गया था।
"सात करोड़ की जमीन चार साल में 58 करोड़ की हो गई"
आपको बता दें कि 2008 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि साढ़े सात करोड़ रुपये में खरीदी थी और सितंबर, 2012 में डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई। चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने उक्त भूमि का म्यूटेशन खारिज कर दिया तो यह लैंड डील चर्चा में आई। जांच एजेंसी के अनुसार, इस डील में संदिग्ध फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का खेल हुआ था। यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कांग्रेस के शीर्ष परिवार से जुड़ा नाम है।
सोमवार को ईडी ने करीब पांच घंटे पूछताछ की थी
इससे पहले सोमवार 14 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जार्चशीट दाखिल होने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि ये मामला भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है। शेखोपुर जमीन घोटाले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान सामने आए नए तथ्यों को शामिल करते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है।
3.2 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला
यह मामला हरियाणा के शेखोपुर गांव की 3.2 एकड़ जमीन से जुड़ा है। ईडी की जांच में रॉबर्ट बाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज के बीच हुए जमीन के ट्रांसफर को लेकर हुए लेनदेन में अनियमितताओं का आरोप है। मामले की जांच तब शुरू हुई जब 2018 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीएलएफ और ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज के खिलाफ भ्रष्टाचार, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें कि इस जमीन पर अब गुरूग्राम का सेक्टर-83 बसा हुआ है।
Enforcement Directorate | Congress