/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/ram-madhav-2025-08-16-11-17-33.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भाजपा-आरएसएस संबंधों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण, पाकिस्तान के परमाणु खतरे और भारत-अमेरिका रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा- भाजपा और आरएसएस एक ही वैचारिक परिवार के दो संगठन हैं। बीजेपी राजनीति में काम करती है, जबकि आरएसएस समाज में सेवा कार्य करता है। हमारे बीच किसी तरह का मतभेद या तनाव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर विपक्ष अटकलें लगाता है लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों संगठन मिलकर राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi | On being asked if there are any differences between BJP & RSS, senior RSS leader Ram Madhav says, "RSS and BJP are two organisations linked under one ideological family. BJP does political work, and RSS works in society among the community. There is no friction… pic.twitter.com/KEXODrxj5m
— ANI (@ANI) August 16, 2025
पीएम मोदी के भाषण की सराहना
राम माधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आरएसएस का उल्लेख किए जाने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा- Pm Modi ने 100 वर्ष पूरे कर रहे आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया। यह न केवल स्वयंसेवकों बल्कि देशभर के लोगों के लिए प्रेरणा है।
पाकिस्तान और ट्रंप पर प्रतिक्रिया
आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के परमाणु खतरे पर राम माधव ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कोई भी परमाणु धमकी देकर भारत को डरा नहीं सकता। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए कहा- ट्रंप की शैली अलग है। उन्होंने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से संवाद किया और कहा कि वह उनके मित्र हैं। यही उनकी राजनीति है। पाकिस्तान के मामले में भी अमेरिका ने अपने हित के लिए पहले परवेज मुशर्रफ के साथ ऐसा किया था।
#WATCH | Delhi | On Pakistan Army chief Asif Munir's nuclear threat & US's reaction on it, senior RSS leader Ram Madhav says, " No one can scare India with nuclear threat..Why aren't we understanding Donald Trump's style? Trump had held dialogue with North Korea's Kim Jong Un and… pic.twitter.com/emAFQ5G418
— ANI (@ANI) August 16, 2025
भारत-अमेरिका रिश्तों पर बोले राम माधव
भारत पर ट्रंप सरकार द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद रिश्तों में आई तल्खी पर राम माधव ने कहा- भारत-अमेरिका रिश्ते इस समय एक अहम स्तर पर हैं। उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन दोनों बड़े लोकतंत्र हैं और मिलकर काम करना ही होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह दौर भी निकल जाएगा। राम माधव का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पीएम मोदी द्वारा भाषण में आरएसएस का उल्लेख करने को “संविधान और तिरंगे का अपमान” बता रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते भी चर्चा में हैं।
#WATCH | Delhi | On being asked if US-India relations will be back on track following imposition of tariffs by Trump, senior RSS leader Ram Madhav says, "US-India relationship is at a critical level...There will be ups & downs...I am sure we will overcome this phase as both India… pic.twitter.com/cAbwguUWFV
— ANI (@ANI) August 16, 2025