/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/pm-modi-and-rss-chief-mohan-bhagwat3-2025-07-13-11-09-30.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत पर अमेरिका के 50% टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आपात बैठक बुलाने का ऐलान किया है। यह बैठक 19-20 अगस्त को दिल्ली में होगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। इसमें आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे, साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मोदी सरकार के प्रतिनिधियों के भी मौजूद रहने की संभावना है।
जानिए क्यों अहम मानी जा रही बैठक
यह आपात बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 27 अगस्त 2025 से 50% टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के चलते उठाया गया है।BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इस विवाद का समाधान नहीं निकला तो भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर गंभीर असर पड़ सकता है।अब सबकी निगाहें इस आपात बैठक पर टिकी हैं, जहां आरएसएस, भाजपा और केंद्र सरकार मिलकर इस चुनौती से निपटने की रणनीति बना सकते हैं।
टल सकता है अतिरिक्त टैरिफ, ट्रंप ने दिए संकेत
हालांकि अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की वार्ता के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि फिलहाल अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू नहीं होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों में अतिरिक्त टैरिफ के ऐलान को दो- तीन सप्ताह टाल दिया गया है। उसके बाद समीक्षा की जाएगी। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। mohan bhagwat | India US Tariff Issue | US tariff on India
Advertisment