/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/6xM4nggnJ4QGkQnSJDnI.jpg)
Nagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा को लेकर पूरा देश दहला हुआ है। इसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हिंसा को सुनियोजित साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
कब्र की चादर जलाई...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में पूरा ब्यौरा दिया है। सीएम ने बताया कि सोमवार सुबह 11.30 बजे नागपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक तौर पर कब्र की चादर जलाई। इसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी।
इस अफवाह से भड़की हिंसा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह अफवाह फैली कि जिस प्रतीकात्मक कब्र को जलाया गया था, उस पर एक धार्मिक पाठ लिखा हुआ था, इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई और माहौल गरमा गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 80 से 100 लोगों की भीड़ हिंसा में शामिल थी, जिन्होंने पथराव किया और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए। एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ, वहीं तीन डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर भी हमला किया गया। इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा में 5 आम नागरिक भी घायल हुए हैं। हिंसा में कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया।
Speaking in the Assembly on Nagpur violence, Maharashtra CM Devendra Fadnavis said, "In Nagpur, Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal held protests. Rumours were spread that things containing religious content were burnt....It looks like a well-planned attack. No one has… pic.twitter.com/FlEmczU0Rl
— ANI (@ANI) March 18, 2025
यह भी पढ़ें: Nagpur violence : CCTV फुटेज आए सामने, उपद्रवियों ने बस्तियों में घुसकर बनाया वाहनों को निशाना
औरंगजेब पर गुस्सा निकल रहा है- फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 11 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। कई इलाकों में नाकाबंदी लागू है। विभिन्न इलाकों में एसआरपीएफ की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। सीएम ने आगे कहा कि छावा फिल्म ने छत्रपति संभाजी महाराज के वास्तविक इतिहास को सबके सामने ला दिया था। इसके बाद लोगों की भावनाएं भड़क उठी हैं। औरंगजेब पर गुस्सा भी निकल रहा है, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए सभी को संयम बरतना चाहिए।
नागपुर में हिंसा
गौरतलब है कि छावा फिल्म आने के बाद से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की जा रही है। सोमवार शाम इस मामले को लेकर नागपुर के महाल और हंसपुर इलाके में इसे लेकर दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। जिसके बाद इस मामले पर सियासत गरमा गई है।
यह भी पढ़ें: Nagpur Violence: आखिर कौन है नागपुर हिंसा के पीछे? किसने रची थी साजिश, क्यों धधक उठा शहर?