/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/AInsWyeaTIMXa5NNJiIK.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा जून के अंत में संसद का संभावित विशेष सत्र बुलाने की खबरों को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह सत्र 1975 में लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर बुलाया जा रहा है, लेकिन असल में यह जनता का ध्यान मौजूदा गंभीर मुद्दों से भटकाने की एक चाल है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि देश पिछले 11 वर्षों से ‘अघोषित आपातकाल’ झेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो जवाबदेही दिखा रही है और न ही विपक्ष की मांगों को गंभीरता से ले रही है।
पहलगाम हमले पर नहीं बुलाई बैठक
जयराम रमेश ने कहा, "22 अप्रैल की रात से कांग्रेस प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक की मांग कर रही है, ताकि पहलगाम आतंकी हमलों पर गंभीर चर्चा हो सके। लेकिन अब तक यह बैठक नहीं बुलाई गई है।" उन्होंने बताया कि 10 मई को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री को विशेष सत्र बुलाने का लिखित अनुरोध भी किया था, ताकि आतंकी हमलों और सुरक्षा व्यवस्था पर साझा प्रस्ताव के ज़रिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा सके। लेकिन, प्रधानमंत्री ने इस अनुरोध को भी नजरअंदाज़ कर दिया।
आपातकाल के 50 साल होने पर विशेष सत्र
कांग्रेस के मुताबिक, मोदी सरकार 25-26 जून को संसद का विशेष सत्र बुलाने की योजना बना रही है। जयराम रमेश ने दावा किया कि 25-26 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार असली मुद्दों से बचने के लिए प्रतीकात्मक अवसरों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 11 वर्षों से एक अघोषित आपातकाल की स्थिति में है।
जयराम रमेश ने उठाए सवाल
रमेश ने दावा किया प्रधानमंत्री इन सवालों से लगातार बचते रहे हैं कि पहलगाम हमले के लिये जिम्मेदार आतंकी अब तक फरार क्यों हैं, उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को संघर्षविराम के लिए मध्यस्थ बनने की अनुमति क्यों दी और 19 जून, 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट क्यों दी?
टैरिफ और ट्रंप के बयान पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने 11 दिनों में 8 बार 3 देशों, अमेरिका, सऊदी अरब और कतर में कहा है कि ये युद्ध विराम मेरी वजह से हुआ है, और मैंने टैरिफ का इस्तेमाल किया है और दोनों देशों से कहा है कि अगर आप युद्ध विराम करवाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा। हमारे प्रधानमंत्री टैरिफ के बारे में सुनना नहीं चाहते हैं, हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ़ तारीफ़ सुनना चाहते हैं। इसलिए, प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं। प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा है। हमारे विदेश मंत्री इस पर चुप हैं, हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं। उन्होंने साफ़ कहा है कि मैंने भारत और पाकिस्तान को एक ही नाव में बिठाया है। भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के मुक़ाबले 10 गुना बढ़ी है, लेकिन दोनों एक ही नाव में आ गए हैं। ऐसा कैसे हो सकता है?"
#WATCH | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh says, "...President Trump has said 8 times in 11 days in 3 countries, America, Saudi Arabia and Qatar, that this ceasefire has happened because of me, and I have used tariffs and told both the countries that if you get the ceasefire… pic.twitter.com/tCARAjT1FJ
— ANI (@ANI) May 29, 2025