/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/kraKsvNaoAiHZGHcwthw.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा बयान देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (MVA) में अगर एकजुटता नहीं रही तो गठबंधन का कोई औचित्य नहीं बचेगा, साथ ही उन्होंने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के साथ गठबंधन की उम्मीद के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर आत्ममंथन की नसीहत देने के साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव की जीत के बाद नेताओं में अत्यधिक घमंड आ गया था।
"स्वार्थ के कारण हारे विधानसभा चुनाव"
Mumbai Politics: 'सामना' को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा- हम लोकसभा चुनावों में एकजुट थे, लेकिन विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर आखिरी दिन तक खींचतान हुई। इसका गलत संदेश जनता तक गया और हमें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता विजय वडेटीवार ने भी उद्धव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष में अव्यवस्था और घमंड से बड़ा नुकसान हुआ।
EVM पर सवाल उठाए
उद्धव ठाकरे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा- अगर अमेरिका और यूरोप जैसे देश बैलेट पेपर से चुनाव करा सकते हैं, तो भारत क्यों नहीं? पीएम मोदी भी कभी EVM के विरोध में थे, बीजेपी को उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग (EC) को लेकर तंज कसते हुए कहा कि आयोग के पास पार्टी का नाम और प्रतीक बदलने का अधिकार नहीं है।
Maharashtra politics | Shivsena | uddhav Thackeray | raj thackeray uddhav thackeray | EVM Controversy