/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/uddhav-thackeray-2-2025-08-07-12-43-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों पर दिए गए बयान पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि जब किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे, तब उन्हें घुसने नहीं दिया गया। अब अचानक उनकी कैसे याद आ गई। उद्धव ठाकरे ने कहा- जब किसान दिल्ली आना चाहते थे, उन्हें बंदूकों की नोक पर रोका गया। उनकी राह में दीवारें खड़ी की गईं, कटीले तार लगाए गए, कुछ गरीब किसानों की मौत भी हुई। तब आपको किसान याद नहीं आए। आज अचानक किसान याद आ गए?
“किसानों का नक्सली और आतंकवादी तक कहा गया”
उन्होंने कहा- उस समय किसानों को उन्हें नक्सली और आतंकवादी तक कह दिया गया। लेकिन आज उन्हीं किसानों के नाम पर सहानुभूति दिखाई जा रही है। ये दिखाता है कि कैसे दिन-ब-दिन सरकार का असली चेहरा सामने आ रहा है। बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस. एस. स्वामीनाथन के शताब्दी समारोह के दौरान अपने संबोधन में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए "रेसिप्रोकल टैरिफ" (पारस्परिक शुल्क) पर बयान देते हुए भारतीय किसानों के हितों की बात कही है। इसी पर उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों को याद दिलाया।
#WATCH | Delhi: Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray says, "For 2-3 years, the farmers who wanted to come to Delhi were stopped... Some of the poor farmers died. You did not remember the farmers then. Now you are remembering the farmers... When farmers were on hunger strike, they… https://t.co/5L06ZBNQFEpic.twitter.com/7PquOT6Xz0
— ANI (@ANI) August 7, 2025
पीएम की चीन यात्रा को लेकर भी बोला हमला
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे शिवसेना प्रमुख ने पीएम की प्रस्तावित चीन यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- सबसे पहले प्रधानमंत्री को ये स्पष्ट करना चाहिए कि हमारे दुश्मन कौन हैं और दोस्त कौन। पिछले 10 सालों से मोदी पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं। अब तो खुलकर सामने आ गया है कि चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा- पहले तो 'चीन का बहिष्कार करो' कहा गया। तो अब प्रधानमंत्री चीन क्यों जा रहे हैं? हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं? अगर वह हमारा दुश्मन है, तो उसके साथ रिश्ते क्यों बनाए जा रहे हैं?उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- देश को आज एक मजबूत सरकार की जरूरत है, एक मजबूत प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की जरूरत है।
#WATCH | Delhi: On PM Modi's upcoming visit to China, Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray says, "First of all, he should clarify who our enemies are, and who our friends are. PM Modi has been touring every inch of the world for the last 10 years... It has come out openly that… pic.twitter.com/Mcc2dVr5TC
— ANI (@ANI) August 7, 2025
कृषि उत्पादों पर टैरिफ के चलते नहीं हुई ट्रेड डील
बता दें कि अमेरिका के साथ लंबे समय तक व्यापार वार्ता चलने के बाद भी भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील नहीं हो पाई, उसका सबसे बड़ा कारण भारत के द्वारा अपनी कृषि नीति से समझौता न करना ही रहा है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ थोपने के लिए रूस से तेल खरीद को बहाना बनाया है, जबकि असलियत यह है कि अमेरिका भारतीय कृषि उत्पादों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ थोपना चाहता था, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि भारत के किसान- मजदूरों के हितों से समझौता नहीं होगा।
uddhav Thackeray | shiv sena | pm modi | पीएम मोदी | america tariff | donald trump on tariff