नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए सियासी रणनीतियां तेज हो गई हैं, और इसी बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद सामने आ रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है, “हम कोई भिखारी नहीं हैं जो समाजवादी पार्टी से भीख मांगेंगे।” उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस अब किसी दबाव में आकर समझौता नहीं करेगी और प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। मसूद ने कहा कि पार्टी अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है और कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाओं को दबाया नहीं जाएगा।
गठबंधन में दरार के आसार
इमरान मसूद का यह बयान तब आया है जब उनसे 2027 विधानसभा चुनाव में सपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने संगठन को मजबूत करना है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मैं हमेशा लड़ूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव का जो फॉर्मूला था, वह अब नहीं चलेगा। हमारे पास नेताओं की कोई कमी नहीं है और हम पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे।”
पिछला गठबंधन और अब की राह
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा ने भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी थी और अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अब विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों दलों की राहें अलग होती दिख रही हैं। इमरान मसूद के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस अब यूपी में अपनी रणनीति स्वतंत्र रूप से तय करने के मूड में है और सपा के दबाव में आने को तैयार नहीं है। सीट बंटवारे को लेकर आने वाले दिनों में सियासी ताप और बढ़ सकता है।