/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/tnKGFEHF2p2qiXOrkVwg.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ की संज्ञा दी है, जिसके बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। उनके विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के साथ भाजपा विधायकों ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Kolkata: West Bengal LoP Suvendu Adhikari and other BJP MLAs raise slogans & protest against CM Mamata Banerjee over her 'Mrityu Kumbh' remark for #MahaKumbh2025.
— ANI (@ANI) February 18, 2025
Visuals of their protest outside the State Assembly. pic.twitter.com/arbSmGHxRE
भाजपा ने ममता बनर्जी को घेरा
भाजपा नेताओं ने सफेद कपड़े और पीली पगड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके गले में पोस्टर लटके हुए थे और सभी सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बीजेपी प्रवक्ता के.के. शर्मा ने ममता बनर्जी के विवादित बयान पर कहा कि महाकुंभ के संदर्भ में विपक्ष द्वारा जिन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और जो सनातन धर्म पर प्रहार किया जा रहा है, वह उनके (ममता बैनर्जी) राजनीतिक मृत्यु को आमंत्रित करने के समान है।
मृत्युकुंभ वाले बयान पर गरमाई सियासत
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा सत्र के दौरान महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। ममता बनर्जी ने ने कहा कि 'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ' में बदल चुका है। उन्होंने कहा कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा, महाकुंभ में VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में श्रद्धालु बोले- हम धन्य हो गए, जानिए Juhi Chawla ने क्या कहा
ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी। भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए। बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया। वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा। ममात बनर्जी ने कहा कि आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया, क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 28 तक बंद रहेगा संगम स्टेशन