Advertisment

Mahakumbh 2025: सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 28 तक बंद रहेगा संगम स्टेशन

महाकुंभ में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Samgam

Samgam Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
महाकुंभ नगर, आईएएनएस।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मेला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। मेला समापन की ओर बढ़ रहा है। लेकिन, अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। 
Advertisment

संगम तट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Advertisment
संगम तट पर पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। जिससे किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने के दौरान दिक्कत न हो। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने बातचीत के दौरान कहा, "सोमवार को करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। करीब 1.30 लाख वाहनों से लोग पहुंचे हैं। देखा जा रहा है कि ज्यादातर श्रद्धालु वाहनों से आ रहे हैं, खासकर बड़े वाहनों से। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण ट्रेनों का समय बदला गया और इसका असर पूरे दिन महसूस किया गया।" 
Samgam
Samgam Photograph: (Google)
Advertisment

डीआईजी वैभव कृष्ण बोले

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, "आज करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है और हर जगह पुलिस की व्यवस्था बेहतरीन रही है। किसी भी तरह की असुविधा की कोई खबर नहीं है। आने वाले दिनों में पवित्र स्नान जारी रहने तक पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखेगी। डीआईजी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि पुलिस की एनाउंसमेंट का पालन करते रहें। कोई भी समस्या होने पर नजदीकी पुलिस पोस्ट पर संपर्क करें। पुलिस आपकी मदद के लिए है।
Samgam
Samgam Photograph: (Google)

शिवरात्रि पर भारी भीड़ जुटने की संभावना

महाकुंभ मेला में तीन अमृत स्नान हो चुके हैं। अब महाशिवरात्रि को लेकर स्नान बाकी है। उस दिन भारी भीड़ आने की संभावना है। हमारी ओर से श्रद्धालुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम भी शुरू हो चुके हैं। रूट डायवर्ट को लेकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे किसी छात्र को परीक्षा सेंटर पर जाने में कोई दिक्कत न हो। 
Advertisment
Advertisment