Advertisment

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या इंडिया गठबंधन के सांसदों ने की क्रास वोटिंग, कैसे मिले राधाकृष्णन को 452 वोट

एकतरफा मुकाबले में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 प्रथम वरीयता के मतों से हराया। राधाकृष्णन को 452 वोट मिलने से साफ है कि उनके पक्ष में विपक्षी सांसदों की तरफ से क्रॉस वोटिंग हुई है। 

author-image
Mukesh Pandit
Vice President Election

सीपी राधाकृष्णन/ सुदर्शन रेड्डी

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गए। एकतरफा मुकाबले में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 प्रथम वरीयता के मतों से हराया। राधाकृष्णन को 452 वोट मिलने से साफ है कि उनके पक्ष में विपक्षी सांसदों की तरफ से क्रॉस वोटिंग हुई है। इस चुनाव में किसी को भी वोट देने के लिए सांसद स्वतंत्र होते हैं। पार्टियां भी अपने दल के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए व्हिप जारी नहीं करती हैं। उधर, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु,   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है।

विपक्षी सभी 315 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया था

निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने मंगलवार को नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि सुदर्शन रेड्डी को 300  प्रथम वरीयता के मत मिले, जबकि सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट पड़े। इसमें यह भी दिलचस्प बात है कि 15 वोट अमान्य पाए गए। इस चुनाव की बड़ी बात यह रही कि वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया था कि वोटिंग में विपक्ष पूरी तरह एकजुट रहा और उसके सभी 315 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया था। नतीजों को देखें तो जयराम रमेश के 315 विपक्षी सांसदों के दावे से राधाकृष्णन को 137 अधिक वोट मिले हैं। इससे साफ है कि विपक्षी सांसदों ने उनके पक्ष में क्रास वोटिंग की।

15 वोट अमान्य पाए गए 

इस चुनाव की एक दिलचस्प बात ये भी है कि 15 वोट अमान्य पाए गए। पिछले चुनावों की बात करें तो 2017 के चुनाव में 11 वोट और 2022 में 15 वोट अमान्य पाए गए थे। इस साल के उपराष्ट्रपति चुनावों में अमान्य वोटों की संख्या 15 रही है। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने चुनाव नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 788 सदस्य थे. राज्यसभा से 245 और लोकसभा से 543 सांसद वोट डालने के पात्र थे. लोकसभा में एक और राज्यसभा में 6 वैकेंसी हैं. इस तरह उपराष्ट्रपति पद के इस चुनाव में 781 सांसद वोट डालने के लिए अधिकृत थे।

राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी

Advertisment

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, "सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी।  India VP Election 2025 | VP Election 2025 Narendra Mod  VP Election 2025 Narendra Modi  VP Election 2025 Narendra Modi 

Advertisment

VP Election 2025 Narendra Modi VP Election 2025 India VP Election 2025
Advertisment
Advertisment