/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/ILy4ime6n2RmrBBOP5Rn.jpg)
कांग्रेस से बढ़ती नाराजगी के बीच सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक फोटो पोस्ट की है, ये तस्वीर सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। शशि थरूर और पीयूष गोयल की इस फोटो के बाद उनकी सियासी तस्वीर बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं और कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
"बातचीत करके अच्छा लगा"
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर चर्चा के बाद की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में थरूर के साथ मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स हैं। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, " वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बिजनेस एंड ट्रेड के लिए ब्रिटेन के व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई FTA वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।"
क्या कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे शशि थरूर?
आपको बता दें कि सांसद शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, पार्टी में हाशिए पर धकेले जाने को लेकर शशि थरूर नाराज हैं। थरूर ने इसे लेकर राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। चर्चा है कि शशि थरूर कांग्रेस ने अपना दामन छुड़ाना चाहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की भी तारीफ की थी। इसके साथ ही थरूर ने केरल की सीपीएम सरकार की भी तारीफ की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शशि थरूर अपने लिए नया रास्ता ढूंढ रहे हैं और वे सीपीएम या भाजपा के साथ जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Indira पर की गई टिप्पणी पर Congress MLA आग-बबूला, पुलिस ने Rajsthan Assembly घेराव से रोका
कांग्रेस से क्यों नाराज हैं शशि थरूर?
शशि थरूर का नाम केरल के बड़े नेताओं में शुमार है। वे लगातार केरल से जीतकर आ रहे हैं। केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में चर्चा है कि शशि थरूर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में अपने चेहरे को सीएम फेस के रूप में पेश करवाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी केसी वेणुगोपाल को तरजीह दे रही है। इसके अलावा संसद की बहसों में बोलने का मौका न दिए जाने को लेकर भी शशि थरूर ने नाराजगी जताई है। वे इस मुद्दे भी राहुल गांधी से बात कर चुके हैं। फिलहाल ये सब अटकलें हैं, देखना होगा कि शशि थरूर आगे क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस हुई हमलावर, कहा वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट से USAID पर भाजपा का झूठ उजागर