Advertisment

Delhi: विधानसभा में कौन होगा विपक्ष का नेता? मंथन के लिए आम आदमी पार्टी ने बुलाई बैठक

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई है। अब सबकी निगाहें विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम पर टिकी हुई हैं। रविवार को विपक्ष के नेता के नाम पर फैसला हो सकता है।

author-image
Pratiksha Parashar
aap meeting

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। 

Delhi Politics: दिल्ली में सरकार का गठन हो चुका है। रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई है। अब सबकी निगाहें विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम पर टिकी हुई हैं। रविवार को विपक्ष के नेता के नाम पर फैसला हो सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष पर होगी चर्चा

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर करीब 1 बजे होगी। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष के दावेदारों में कई नाम शामिल हैं, अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसके नाम पर मुहर लगाती है।

AAP ने सीएम रेखा गुप्ता को घेरा

आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है। शनिवार को 'आप' ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारियों के विभागों के बारे में पता नहीं है तो सरकार कैसे चलाएंगी! आप ने एक्स पर मुख्यमंत्री की पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आप ने कहा कि सीएम गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को पीडब्ल्यूडी अधिकारी बताया और अब उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी है।

यह भी पढ़ें: मंत्री Kapil Mishra का आदेश, कहा-अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

Advertisment

पूर्व सीएम आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा, "बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन महिलाओं के लिए 2,500 रुपये प्रति माह की योजना पारित नहीं हुई। दिल्ली की माताओं और बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया था और अब वे ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।" आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है, "आप विधायक दल आपसे मिलना चाहता है और इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है।"

विधानसभा का विशेष सत्र

आपको बता दें, नई 70 सदस्यीय विधानसभा की पहली बैठक अध्यक्ष के चुनाव और नव नियुक्त विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 24 फरवरी से शुरू होगी। तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने की उम्मीद है। गांधी नगर विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया। वहीं, तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने अगला विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें: Delhi की दबंग CM : Rekha Gupta के पुराने पोस्ट वायरल, Social Media पर मची हाय-तौबा

Advertisment
Advertisment