/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/07/mg5xXDutsb5XEbQXnH5j.jpg)
Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 5 फरवरी बुधवार के दिन मतदान किया जाएगा, वहीं 8 फरवरी के दिन नतीजे सामने आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटिंग के लिए बुधवार के दिन को चुनने के पीछे वजह भी बताई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
वोटिंग के लिए क्यों चुना बुधवार का दिन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'मतदान की तिथि 5 फरवरी है और मतगणना 8 को होगी। महाराष्ट्र चुनाव की तरह दिल्ली में भी मतदान बुधवार को होगा। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें इसलिए मतदान के लिए बुधवार का दिन चुना गया है।
दिल्ली चुनाव का शेड्यूल
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी से नामांकन शुरू हो चुके हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। 18 जनवरी तक नामांकन की जांच होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
#DelhiDecides
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
Schedule for Single Phase #DelhiElections2025 & Bye-Elections.
🗓️Date of Poll : 05-02-2025
🗓️Date of Counting : 08-02-2025#ECI
1 लाख 55 लाख वोटर
चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 33 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे। दिल्ली में कुल मतदाता 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख से ज्यादा है।