/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/ddJg4mKWpuPBUAOdiOyJ.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान दहला हुआ है। भारत ने 6-7 मई की अर्धरात्रि को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और मिसाइल स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों ध्वस्त कर दिए गए थे, जिसमें लगभग 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। अब इस ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है। पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने बताया है कि पुंछ ब्रिगेड भी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह सिर्फ़ कुछ समय के लिए स्थगित है।
दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा
पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा, "पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार कठिन ऑपरेशन में शामिल रहा। पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं, बल्कि उसका मुख्य आधार था। पहलगाम हमले का जवाब भारतीय सेना ने सोच समझ के साथ दिया, जब पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों को अंधाधुंध तरीके से निशाना बनाकर हमला करना शुरू किया, तब भारतीय सेना ने निर्णायक रूप से उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू किया। पाकिस्तानी सेना को सिर्फ़ संख्या में ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि मनोबल और पहल में भी नुकसान हुआ। आज उन्होंने अपने ही देश के सामने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। हमारे पास जानकारी है कि दुश्मन को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। हमें बहुत सैनिकों के मारे जाने और उससे कहीं ज्यादा के घायल होने की सूचना मिली है।
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है
पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह सिर्फ़ कुछ समय के लिए स्थगित है। यह बड़ा बयान है। आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के कई बड़े अधिकारी साफ कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, बल्कि सिर्फ स्थगित किया गया है।
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने बताया, "पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार कठिन ऑपरेशन में शामिल रहा... पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं, बल्कि उसका मुख्य आधार था...पहलगाम हमले का जवाब भारतीय सेना ने सोच समझ के साथ… pic.twitter.com/spAzKuF1h2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
Operation Sindoor | Pakistan shelling Poonch | indian army | India Pakistan conflict